Vikas ki kalam

मंदिर के पास दारू का जखीरा,मुखबिर की निशानदेही पर हुई कार्यवाही




जबलपुर।

अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् कल दिनांक 13/01/ 2023 को जबलपुर कलेक्टर सौरभ के.सुमन के निर्देशन मे एवं सहायक आबकारी आयुक्त रविन्द्र मानिकपुरी के मार्गदर्शन मेंं एवं आबकारी कट्रोल रूम जी. एल. मरावी के नेतृत्व में आबकारी वृत्त 3 ,गोरखपुर थाना अंतर्गत कैलाश पुरी मंदिर के पास अवैध शराब के सूचना पर शाम 10.00 बजे दबिश दी गई , जहाँ पर मंदिर के पास चट्टानों के बीच 5 पेटियों में 250 पाव प्लेन मदिरा एवं दो पेटियों में 70 पाव मसाला मदिरा कुल 320 पाव (57.5बल्क लीटर) देशी मदिरा बरामद की गई मौके से आरोपी विक्की सोनकर पिता रामभुवन सोनकर फरार हो गया , फरार आरोपी विक्की सोनकर के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तारी के प्रयास किया जारहे है।




कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी. डी.लाहोरिया आबकारी उपनिरीक्षक रविंद्र जैन आबकारी उप निरीक्षक,आशीष जैन आबकारी उपनिरीक्षक, रविशंकर मरावी उपनिरीक्षक, तथा आबकारी मुख्य आरक्षक, आबकारी आरक्षक एवं सैनिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने