जबलपुर ।
जिले में जल्द डीएनए लैब खोली जाएगी। यह ऐलान मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर में की. गृहमंत्री ने शनिवार को ग्वालियर में डीएनए लैब का शुभारंभ किया. लैब का शुभारंभ अवसर पर गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा इस डीएनए लैब से ग्वालियर सहित अंचल के जिलों के आपराधिक प्रकरणों के डीएनए जांच की जाएगी. अब डीएनए जांच में देरी नहीं होगी. इस मौके पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शीघ्र ही जबलपुर व रीवा में भी डीएनए लैब खोलने की घोषणा की. गृहमंत्री ने ग्वालियर में डीएनए लैब में अब हर महीने सौ यानि प्रतिवर्ष करीब १२ सौ सैंपलों की जांच हो सकेगी और प्रकरणों की जांच जो सकेगी. जबलपुर और फिर रीवा में भी डीएनए लैब खोली जाएगी. इन सभी लैबों के लिए प्रदेश सरकार वैज्ञानिक अधिकारियों तकनीशीयनों व अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी. इसके लिए सरकार ने सहमति दे दी है. ये लैब अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाने में अधिक मदद करेगी. आरोपितों को सजा मिलेगी।