Vikas ki kalam

मां नर्मदा चुनरी पदयात्रा रोकने पर बवाल ,ग्वारीघाट में सड़क पर धरने पर बैठे भक्त



जबलपुर।

 बीते सात सालों की परम्परा का निर्वहन करते हुये रविवार को भी रांझी से मां नर्मदा चुनरी यात्रा निकाली गई. मां नर्मदा चुनरी यात्रा समिति द्वारा निकाली गई इस यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ. यात्रा को ग्वारीघाट तक जाना था जहां यह चुनरी मां नर्मदा को अर्पित की जाती. लेकिन जैसे ही यात्रा ग्वारीघाट थाने के समीप पहुंची वहां पुलिस ने इसे रोक दिया. काफी मान मनौव्वल के बाद भी जब यात्रा को आगे नहीं बढ़ने दिया गया यात्रा में शामिल समिति जन थाने के सामने ही धरने पर बैठ गये. देर शाम तक यात्रा समिति और पुलिस प्रशासन के बीच गहमागहमी की स्थिति रही. बताया जा रहा है की २५ जनवरी को ग्वारीघाट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का महाआरती कार्यक्रम होना है. जिसकी तैयारियां वहां चल रही है. कहा जा रहा है की इसी वजह से ग्वारीघाट थाना पुलिस ने यात्रा को रोक दिया।

सरकारी जमीन भी नहीं छोड़ रहे भूमाफिया..क्क़ब्जे का खेल लगातार जारी

अनोखी शादी जहां गिफ्ट लेते नहीं,बल्कि रक्तदान करते नज़र आये दूल्हे राजा और मेहमान


जगह जगह स्वागत......

रांझी से शुरु हुई पद यात्रा का जवाहरगंज वार्ड भूरामल धर्मशाला के समक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी मनोज नामदेव एवं पूर्व सेवादल अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी रामकुमार गुप्ता के संयोजन में स्वागत किया गया. इस दौरान विधायक विनय सक्सेना कांग्रेस नेता झल्लेलाल जैन पार्षद हर्षित यादव मंचासीन रहे. इस दौरान खुर्शीद अंसारी सुशीला कनौजिया युवराज तिवारी प्रमोद जैन खोवा रमेश यादव सुनील मिश्रा अरुण गुप्ता राजा सोनकर सोनु यादव जितु मिश्रा अमित गुप्ता सीमा तिवारी लतीफ अंसारी केशव चौरसिया सहित बड़ी संख्या में नर्मदा भक्त गण की उपस्थिति में नर्मदा चुनरी यात्रा का पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण कर नर्मदा भक्तों स्वागत किया।  

जबलपुर पहुंचे कमलनाथ ने शिवराज पर कसा तंज... कहा- चुनाव आते ही शुरू हो जाती है शिवराज की नौटंकी

पढ़ना न भूलें..विकास की कलम की धमाकेदार संपादकीय..हम बोलेगा..तो बोलोगे की ..बोलता है..

 


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने