जबलपुर ।
स्मार्ट सिटी द्वारा शहर की मुख्य धरोहर मदनमहल किला एवं बैलेंसिंग रॉक तक ७०० मीटर रोड़ का निर्माण किया गया है जिसकी चौड़ाई ११ मीटर है इसके अलावा रोड़ के दोनो तरफ फुटपाथ का निर्माण स्टैंप कंक्रीट की सहायता से किया गया है। स्मार्ट सिटी की सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने बताया कि पर्यटन को ध्यान मे रखकर एक पार्किंग एरिया सभी वर्गो के लोगो को ध्यान मे रखकर बैठने की व्यवस्था सेल्फी पॉइंट पुरानी रोड़ का भी रेनोवेशन किया गया है। उन्होंने बताया कि रोड़ में एल.ई.डी. लाइट लगाकर पूरे मार्ग मे रोशनी रोड मार्किंग एवं साइनजेस भी लगाये गये हैं। श्रीमती राजपूत ने बताया कि जबलपुर स्मार्ट सिटी शहर के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयासरत है।