जबलपुर।
मॉं नर्मदा नदी को प्रदूषण रहित बनाने तथा शुद्धिकरण के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने संकल्प के साथ महापौर पद का पदभार ग्रहण करते हुए दिनांक 07 अगस्त 2022 को आयुक्त को पत्र लिखकर शीघ्र कार्यवाही की मॉंग की थी। जिसपर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के द्वारा लगातार मॉनीट्रिंग की गयी तथा मॉं नर्मदा को प्रदूषण मुक्त रखने की दिशा में ठोस कदम उठाए गये, जिसके परिणाम स्वरूप निगम प्रशासन द्वारा अभी तक 16 करोड़ से अधिक राशि के टेण्डर जारी कर दिये गए हैं। इस संबंध में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने बताया कि दीपावली के पूर्व शत्प्रतिशत मॉं नर्मदा नदी में मिलने वाले गंदे नाला-नालियों के पानी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर स्वच्छ जल के रूप में परिवर्तित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक बूंद भी गंदा पानी मॉं नर्मदा के आंचल में जान नहीं दूॅंगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ जल ही मॉं नर्मदा में प्रवाहित होगा।
*नर्मदा नदी में मिलने वाले नाले के पानी को शुद्ध करने तटों के ऊपर शीघ्र लगाये जायेगें शुद्धीकरण संयंत्र - महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’*
*पानी को शुद्ध करने वाले संयंत्र लगाने के लिए 16 करोड़ राशि के टेंण्डर जारी*
*दीपावली के पूर्व नर्मदा नदी में मिलने वाले गंदे नालों के पानी को पीने योग्य कर दिया जायेगा - महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’*
*मॉं नर्मदा को निर्मल कर तट पर सवा लाख दिये जलाकर मनाया जायेगा दीपोत्सव*
*जो कहा वो किया, जो कहूॅंगा वो करूॅंगा - महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’*
महापौर श्री अन्नू ने अपने संकल्प को दोहराते हुए आज पुनः कहा कि दीपावली त्यौहार के पूर्व निर्मल मॉं नर्मदा नदी को साफ और स्वच्छ होते हुए मॉं के तट को सवा लाख दीपों के श्रृंगार से सजाकर दीपोत्सव मनाया जायेगा।
महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने कहा कि शहर विकास के लिए जो कहा वो किया, आगे भी जो कहूॅंगा वो करके दिखाऊॅंगा। हमारा यह भी प्रयास होगा कि हम जनता जनार्दन की सेवा करते हुए उनकी अपेक्षाओं की कसौटी पर खरा उतरूॅं, इसके लिए मैं 24 घंटे सेवा के लिए तत्पर हॅूं।