जबलपुर
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जबलपुर पहुंचे. सीएम श्री चौहान ने ग्वारीघाट पहुंचकर नर्मदा जी की आरती की. इस मौके पर उन्होने कहा कि नर्मदा मैया की कृपा संस्कारधानी सहित पूरे प्रदेश पर बनी रही, यही हमारी कामना है.
सीएम शिवराजसिंह चौहान ने आगे कहा कि नर्मदा जी स्वच्छ रहे, कलकल बहती रही, यह संकल्प सभी को लेना होगा. स्वच्छता जहां होती है वहां भगवान का वास होता है. हमारा यह शहर संस्कारधानी स्वच्छ रहे, लगातार प्रगति व विकास करता रहे, नर्मदा मैया की कृपा पूरे प्रदेश पर बनी रहे. यही हमारी कामना है. इस मौके पर सीएम श्री चौहान ने 30 लाख लोगों को स्वच्छता की शपथ दिला चुकी तेजस्वी का स्वागत किया. सीएम श्री चौहान ने महाआरती के बाद नर्मदा तट पर पधारे सभी साधु-संतो का स्वागत कर उनका आर्शीवाद लिया. इस मौके पर सांसद राकेश सिंह, सुमित्रा महाजन, विधायक अजय विश्रोई, पूर्व विधायक हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू सहित अन्य प्रतिनिधि, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.