जबलपुर ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जबलपुर प्रवास के दौरान पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने उन्हें जबलपुर के साथ हो रहे भेदभाव के मामले में ज्ञापन सौंपा. विधायक भनोत ने कहा तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में जबलपुर जिलें में अनेक विकास कार्यों की न केवल रूपरेखा बनाई गई थी बल्कि बजट सत्र –२०१९-२० में उन परियोजनाओं के लिए अपेक्षित बजट का प्रावधान भी किया गया था । किन्तु अनैतिक रूप से सत्ता-परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार का जबलपुर के साथ लगातार घोर उपेक्षा का भाव और भेदभाव का रवैया पुनः देखने को मिला जब कांग्रेस सरकार के दौरान स्वीकृत परियोजनाओं और विकास कार्यों पर स्थायी रूप से रोक लगा दी गई मंत्रित्वकाल के दौरान भूमिपूजन किए गए कार्यों को भी अब तक शुरू नहीं किया जा सका हैं । जबलपुर के साथ उक्त भेदभाव का आरोप प्रदेश सरकार मे पूर्व वित्त मंत्री एवं जबलपुर पश्चिम से विधायक तरुण भनोत ने लगाया है । भनोत द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जबलपुर प्रवास के दौरान कांग्रेस सरकार के दौरान बजट वर्ष २०१९-२० के दौरान स्वीकृत परियोजनाओं एवं विकास कार्यों को प्रारंभ करने मांग पत्र सौंपा गया है और जबलपुर के हित मे अविलंब उन विकास कार्यों को प्रारंभ किए जाने का आग्रह किया गया है ।
भनोत ने कहा भाजपा सरकार मे जबलपुर जैसे महत्वपूर्ण संभाग को न तो कभी राजनैतिक रूप से मजबूत प्रतिनिधित्व मिला और ना ही शहर को विकास की दृष्टि से ही महत्वपूर्ण समझा गया जिसका नतीजा है कि एक समय जबलपुर से काफी पिछड़े हुए जिलें या तो जबलपुर के समकक्ष खड़े है या विकास की दौड़ मे काफी आगे निकल चुके है ।