जबलपुर ।
लम्बे समय से जाम धूल और बंद की समस्या झेल रहे गोल बाजार और उसके सहायक मार्गों को इन समस्याओं से निजात मिलने के आसार हैं. स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा स्मार्ट सड़क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं. स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. निधि सिंह राजपूत ने बताया कि जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जबलपुर शहर के मुख्य गोलबाजार एवं इसको जोड़ने वाली अन्य सड़को का निर्माण लगभग ४४ करोड़ की लागत से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस रोड़ का सर्कल एवं अन्य जोड़ने वाली रोड़ की कुल लम्बाई ३ किलोमीटर है। उन्होंने बताया कि इस कंक्रीट रोड़ में मुख्य रूप से अंडर ग्राउंड एलेक्ट्रिफिकेशन फुटपाथ स्ट्रॉम् वाटर ड्रेन बाउंड्री वाल का निर्माण एलईडी स्ट्रीट लाइट डेकोरेटिव लाइट साईनेजेस सिटिंग एवं प्लांटेशन का कार्य किया जा रहा है। जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर वासियो को शीघ्र ही समस्त कार्यो को पूर्ण कर स्मार्ट रोड़ की जल्द ही सौगात मिलेगी।