सूरत |
शहर की खटोदरा पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार कर लिया है गुजरात समेत दिल्ली और राजस्थान की सैंकड़ों महिलाओं को लाखों रुपए का चूना लगा चुका है| गिरफ्तार आरोपी इंस्टाग्राम पर कपड़ों की पोस्ट अपलोड कर महिलाओं से ऑनलाइन ऑर्डर के साथ ही रुपए भी ले लेता था और उसके बाद उनका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल देता| कपड़े ना मिलने पर ग्राहक जब आरोपी को फोन करते तो फोन कट जाता| जानकारी के मुताबिक सूरत के गोपीपुरा क्षेत्र के मोमनावाड पाल कॉम्प्लेक्स में रहनेवाला 26 वर्षीय सुफियान साजिद रंगोलीवाला ने 10वीं तक ही पढ़ाई की है लेकिन ठगी में इसने मास्टरी हासिल कर ली है| सुफियान अब तक गुजरात के अलावा दिल्ली और राजस्थान की सैंकड़ों महिलाओं के साथ लाखों रुपए की ठगी कर चुकी है| सुफियान इंस्टाग्राम पर लेडिजवेयर के आधुनिक वस्त्र बैग बच्चों की साइकिल इत्यादि लिंक के साथ पोस्ट करता और महिलाओं से उनके मोबाइल नंबर प्राप्त कर लेता| उसके बाद अलग अलग मोबाइल में ये नंबर सेव करता और वॉट्सएप मैसेज ब्रॉडकास्ट कर लुभावने विज्ञान देता था| कई महिलाएं ऐसे विज्ञापनों के झांसे में आकर ऑनलाइन ऑर्डर देने के साथ ही उसकी कीमत का भी क्यूआर कोड के जरिए पैमेंट भी कर देती थीं| महिला ग्राहकों से ऑर्डर और रुपए मिलने के बाद सुफियान उनके नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल देता| दूसरी ओर भुगतान करने के बाद जब माल नहीं मिलता तो महिलाएं आरोपी को फोन लगातीं परंतु फोन तुरंट कट जाता| जिससे महिलाओं को ठगे जाने का अहसास होता| आरोपी सुफियान दो से ढाई साल में एक हजार से भी अधिक महिलाओं से लाखों रुपए ठग चुका है| पुलिस ने आरोपी सुफियान के पास से अलग अलग कंपनियों के 32 मोबाइल फोन आईसीआईसीआई बैंक की 12 चेक बुक गूगल पे और फोन के 18 क्यूआर कोड 7 डेबिट कार्ड अलग अलग कंपनी के 39 सिम कार्ड 12 बैंक एकाउंट समेत एक कम्प्युटर राउटर इत्यादि जब्त कर लिया है| आरोपी के बैंक एकाउंट से करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन का भी जांच में खुलासा हुआ है| इतना ही नहीं आरोपी के पास से पुलिस को 25 हजार लोगों के डेटा भी मिले हैं| उसके खिलाफ सूरत के पाल पुलिस थाना लाल गेट पुलिस थाने समेत अहमदाबाद एयरपोर्ट पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज है| दिल्ली और राजस्थान में आरोपी ने ऑनलाइन ठगी की होने का पुलिस जांच में खुलासा हुआ है|