जबलपुर।
संभाग क्रमांक 11 राजा गोकुलदास धर्मशाला के अंतर्गत आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में बकायादारों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी। यह कार्रवाई प्रतिदिन निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार सभी संभागों में की जा रही है। आज संभाग क्रमांक 11 के संभागीय अधिकारी विजय वर्मा ने बताया कि राजस्व वसूली अभियान के अंतर्गत आज बकायादारों की सम्पत्तियों की कुर्की करने की कार्रवाई की गयी है तथा जलशुल्क न देने वाले जल उपभोक्ताओं को भी जलशुल्क जमा करने 24 घंटे का नोटिस चस्पा किया गया।
*निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर कुर्क हुईं बड़े बकायदारों की संपत्तियॉं*
*संभाग क्रमांक 11 राजा गोकुलदास धर्मशाला में की गई कार्यवाही*
उन्होंने बताया कि आज संभाग क्र. 11 के अंतर्गत श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में सम्पत्तिकर और जलशुल्क बकाया राशि नहीं जमा करने पर करदाताओ की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि भवन स्वामी प्रेमलाल 27 हजार 3 सो 98, झारियारि बाई 30 हजार 9 सौ 48, गुलाई राम चौधरी 31 हजार 4 सौ 62, भगोले 31 हजार 1 सौ 24, जुराखम 29 हजार 3 सौ 30, रिखी लाल गोटिया 16 हजार 6 सौ 62, राम कुमार एवं गोविंद 16 हजार 7 सौ 87, अनीता चौहान 25 हजार 23, राधिका देवी 37 हजार 9 सौ 93, गोविंद 6 हजार 5 सौ 64, राजा राम14 हजार 7 सौ 19, सोनी लाल 9 हजार 2 सौ 81 रूपये राशि बकाया होने पर कुर्की की कार्रवाई की गयी।
नर्मदा के शुद्धिकरण के लिए जबलपुर के महापौर में आपका कस ली है कमर
उन्होंने बताया कि अब यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने पूरे राजस्व अमले को कहा है कि जिन करदाताओं के द्वारा बकाया करों की राशि जमा करने में हीलाहवाली की जा रही है उन सभी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाये।
फर्जी दस्तावेज के आधार पर तीन करोड़ की कर डाली धोखाधड़ी
उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित आय की पूर्ति के लिए वार्डवार संभागवार वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ-साथ सभी संभागीय अधिकारियों, अन्य राजस्व अमले के द्वारा करदाताओं के घर-घर भी सम्पर्क किया जाकर बकाया करों की राशि की वसूली की जा रही है। कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक नरेन्द्र सिंह राजपूत, कर संग्रहिता प्रमोद किसपोट्टा, नोटिस सर्वर राकेश कश्यप एवं जल विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।