मुंबई ।
एक्ट्रेस राधिका मदान के टेलिविजन इंडस्ट्री के खिलाफ दिए बयान पर सायंतनी घोष ने अपना रिएक्शन दिया है। सायंतनी ने राधिका के उस बयान को क्रिटिसाइज किया है जिसमें उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में काम करने का अपना अनुभव शेयर किया था।
फर्जी दस्तावेज के आधार पर तीन करोड़ की कर डाली धोखाधड़ी
इसी बयान को लेकर सायंतनी घोष ने कहा कि राधिका के बयान पर काफी दुख और निराशा हुई है कि राधिका ने टीवी इंडस्ट्री के लिए किस तरह से बात की है जहां से उन्होंने अपना करियर शुरू किया था। सिद्धार्थ कन्न से बातचीत में उन्होंने कहा है मैं उनकी एक्टिंग की जबरदस्त फैन हूं। मैंने उनका पूरा इंटरव्यू नहीं देखा है। लेकिन जो मैंने सुना उससे मुझे थोड़ा दिख हुआ है। मैं आपको बता दूं कि टीवा सैकड़ों महिलाओं को काम दे रहा है और मूवी के बड़े स्टार्स भी टीवी को चूज़ करते हैं ताकि वे अपनी फिल्मों को प्रमोट कर सकें इसलिए मुझे उनका यह अप्रोच अच्छा नहीं लगा। सायंतनी ने कहा हमारे पास मौनी रॉय भी हैं वह मेरी काफी अच्छी दोस्त भी हैं और जो इंटरव्यूज़ मैंने सुने हैं तो जहां से उन्होंने करियर शुरू किया है उसे लेकर एक ग्रेस है जो मुझे राधिका के क्लिप में नहीं दिखा।
नगर निगम जबलपुर ने इन बकायेदारों की संपत्ति कर ली है कुर्क
ऐसा क्या हुआ कि भाजपा नेता ने महिला को जड़ दिया तमाचा
जबलपुर पहुंचे कमलनाथ ने शिवराज पर कसा तंज... कहा- चुनाव आते ही शुरू हो जाती है शिवराज की नौटंकी
पढ़ना न भूलें..विकास की कलम की धमाकेदार संपादकीय..हम बोलेगा..तो बोलोगे की ..बोलता है..
वह और कई सारे लोग टीवी को नीचे समझते हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।सायंतनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था यह देखकर काफी दुख हो रहा है कि कैसे टीवी को नीचे दिखाया जा रहा है एक्टर जिसने टीवी शो से ही एक प्रॉमिसिंग करियर की शुरुआत की थी। यह बहुत शर्मनाक है। यह भूलें कि टीवी लाखों लोगों के घरों तक है बहुतों को इसने रोजगार दिया है। दरअसल राधिका ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में यह बताया था कि उन्हें 48 से 50 घंटे तक एक शिफ्ट में काम करना पड़ता था। उन्होंने इस बातचीत में बताया था कि जब भी वह स्क्रिप्ट मांगतीं तो उनसे कहा जाता था आप सेट पर चलो स्क्रिप्ट गर्मागरम आ रही है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि एक बार सेट कन्फर्म हो जाता इसके बाद डायरेक्टर्स अक्सर चेंजेज किया करते और जो डायरेक्टर फ्री होते वो शूट के लिए पहुंत जाते थे। राधिका ने कहा है कि जब भी वह अपने किरदार के बारे में कुछ कहना चाहती थीं तो वो कहते कि वो इस बारे में तब सोचेंगे जब वे फिल्म बनाएंगे टीवी सीरियल में नहीं। अब राधिका की यही बातें सायंतनी को चुभ गई हैं। सायंतनी ने इंस्टाग्राम पर राधिका की शिकायत की है।