जबलपुर ।
जबलपुर के आरटीओ कार्यालय का भृस्टाचार किसी से छुपा नहीं है। कहने को तो यहां सब काम पूरे नियम और कायदे के साथ किये जाते है। लेकिन सिक्के के दूसरे पहलू के पीछे दलालों का बड़ा नेटवर्क हमेशा अलर्ट मोड पर रहता है। ये दलाल काम की रकम से लेकर अधिकारियों की कीमत तक तय करते है। आलम यह है कि बिना इनकी मर्जी के पत्ता भी नहीं हिलता। यहां काबिज अप्रत्यक्ष दलालों से हर खासों आम पीढ़ित है।लेकिन इनका इलाज हो पाना नामुमकिन से नज़र आता है।हालांकि समय समय पर कई संगठनों द्वारा विरोड दर्ज कराते हुए दलालों पर रोक लगाने की कोशिश की।लेकिन स्थिति जिसकी तस बनी है। एक बार फिर से युवक कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने दलालों के नेटवर्क को तोड़ने की पहल की है।
संभागीय कमिश्नर के नाम सौपा ज्ञापन
युवक कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने संयुक्त रूप से आरटीओ कार्यालय में दलाली और भ्रष्टाचार के खिलाफ संभाग कमिश्नर के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. जिसमें मांग की गई कि जबलपुर आरटीओ कार्यालय के परिवहन अधिकारी द्वारा खुले तौर पर आरटीओ परिसर के अन्दर दलाली और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है. युवाओं ने इस पूरे मामले की एसआईटी जांच की मांग की है. इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अरशद अली सौरभ गौतम शादाब अली बादल पंजवानी वसीम खान अमित पलास आदि उपस्थित थे. ।