Vikas ki kalam

परिजनों ने डांटा तो घर से भागी बच्चियां,आरपीएफ की मुस्तेदी से टली अप्रिय घटना।

www.vikaskikalam.com



जबलपुर । 

पश्चिम मध्य रेलवे रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत घर से भागे हुए अपहृत हुए बिछुड़े हुए बालक एवं बालिकाओं को सुरक्षित उनके परिजनों चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया जा रहा है। इसी कड़ी में जबलपुर मण्डल के आउट पोस्ट दमोह पर गत दिवस १३९ हेल्प लाइन नम्बर जबलपुर से गाड़ी संख्या १९०९२ गोरखपुर से बन्द्रा टर्मिनस हमसफ़र एक्सप्रेस के एस/०१ कोच मे दो नाबालिक बालिका को संदिग्ध अवस्था मे बैठने के संबंध मे सूचना प्राप्त होने पर सहायक उपनिरीक्षक अजय कुमार एवं आरक्षक राजीव मिश्रा के साथ गाड़ी के दमोह आगमन पर उक्त कोच को अटैन्ड किया गया तो ०२ नाबालिक बालिका बैठी हुई पाई गई।

 जिनसे पूछताछ किया गया तो उक्त दोनों बालिका ने अपना नाम व पता पुष्पा एवं रानी जिला कैमुर (भभुआ) बिहार बताया और बताया कि माता पिता के डाटफटकार से नाराज हो कर काम करने के लिये बिना बताये उक्त ट्रेन से मुम्बई के लिए बैठ गए। उक्त दोनों बालिकाओं को सहायक उपनिरीक्षक एवं स्टॉफ के साथ आरपीएफ आउट पोस्ट दमोह लाया गया। उक्त संबंध मे हेल्प लाइन नम्बर १०९८ पर सूचित किये जाने पर चाइल्ड हेल्प लाइन दमोह के प्रतिनिधि अजीता तिवारी टीम मेम्बर चाइल्ड हेल्प लाईन द्वारा आरपीएफ पोस्ट दमोह मे उपस्थित होने पर उक्त दोनो नाबालिक बालिकाओं को गवाहों के समक्ष सहायक उपनिरीक्षक अजय कुमार आरपीएफ दमोह के द्वारा पाक साफ हालत में मुलायजा के पश्चात चाइल्ड हेल्प लाईन को सुपुर्द किया गया। 



एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने