जबलपुर ।
रांझी थाना अंतर्गत शांतिनगर क्षेत्र में अपनी ससुराल पहुंचे युवक ने जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया. युवक ने खुद को किचन में बंद कर दिया और गैस सिलेंडर चालू कर दिया. पुलिस ने दीवार तोड़कर युवक को बाहर निकाला. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांतिभंग करने की धारा १५१ के तहत कार्रवाई की है। बताया जाता है की युवक ने एक साल पहले लव मैरिज की थी पत्नी नाराज होकर मायके रहने आ गई थी. युवक की जिद थी कि वह रहेगा तो पत्नी के साथ ही रहेगा नहीं तो मर जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रांझी थाना अंतर्गत शांतिनगर में रहने वाला कृष्णकुमार झरिया (२८) ऑटो ड्राइवर है। उसने सालभर पहले इसी मोहल्ले की पूजा (२८) से लव मैरिज की थी। लेकिन शादी के बाद युवक की नशे की आदत को लेकर दोनों में झगड़े होने लगे। पत्नी उसे नशा छोड़ने को कहती लेकिन वह उसकी नहीं सुनता। आए दिन शराब पीकर घर आने की आदत से पूजा तंग आ गई। १० दिन पहले वह उसे छोड़कर अपने मायके आ गई। तब से घर नहीं लौटी। युवक का मकान और युवती का मायका आस पास ही है। कृष्णकुमार ने उसे मनाया लेकिन वह साथ जाने को तैयार नहीं हुई। ससुराल पहुंचकर कृष्णकुमार ने काफी उत्पात मचाया। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस पहुंची और दीवार तोड़कर उसे बाहर निकाला। पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो उसने गैस सिलेंडर का नॉब खोल ही लिया था। वह आग लगाने की कोशिश कर रहा था। उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।