Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

पल्लेदार के घर चोरों का धमाल

www.vikaskikalam.com



जबलपुर।

तंगी की मार सिर्फ आमजनों पर नहीं बल्कि चोरों पर भी पड़ रही है। एक ओर सुरक्षा साधनों से लैस बड़े रसूखदारों ने अपने घरों पर तरह तरह के उपकरण लगवा रखें है।वहीं रिहायशी इलाकों में पुलिस की गश्त भी काफी तेज हो चुकी है। यही कारण है कि अब चोरों ने अपना ठिकाना ऐसे लोगों के घरों की मोड़ दिया है।जहां से कुछ मिलने की गुंजाइश काम ही रहती है। ऐसे ही एक स्टंट को अंजाम देते हुये चोरों ने बीती रात एक मजदूर पल्लेदार के घर को निशाना बनाया। और उसकी मेहनत से जुटाए रुपये पैसों और जेवर को पार कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हनुमानताल में दिनंाक 20-1-23 को बबलू अहिरवार उम्र 45 वर्ष निवासी सिंधी कैम्प बाबाटोला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पल्लेदारी का काम करता है दिनंाक 18-1-23 की रात लगभग 10-30 बजे वह अपने परिवार के साथ घर के उपर वाले कमरे में सो गया था दिनंाक 19-1-23 की सुवह 6 बजे सोकर उठा देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा था आलमारी का लाॅकर भी टूटा था जिसमें सोने की एक जोड़ी झुमकी, मंगलसूत्र,, चांदी का एक बे्रसलेट एवं नगदी रूपये गायब थे कोई अज्ञात चोर दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post