नई दिल्ली।
भारत में शादी और रिलेशनशिप को लेकर किए गए सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने हैं। यह अध्ययन शादी और रिलेशनशिप से जुड़े अलग-अलग सवालों को लेकर किया गया। यह सर्वे एक डेटिंग ऐप द्वारा किया गया है। डेटिंग ऐप के एक हालिया अध्ययन के अनुसार 5 में से लगभग 2 (39%) डेटिंग करने वाले भारतीयों का मानना है कि उनके परिवार वाले उनसे शादी के मौसम के दौरान पारंपरिक मैच (जोड़े) बनाने को कहते हैं। उनका मानना है कि शादी के सीजन में उन्हें शादी करने के लिए कहा जाता है। सर्वे के दौरान यह पूछे जाने पर कि वे कब शादी करना चाहते हैं इस पर 39 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे दबाव महसूस करते हैं। भारत में होने वाली शादियों के सीजन के दौरान सर्वेक्षण में शामिल अविवाहित भारतीयों में से लगभग एक तिहाई (33%) का कहना है कि वे एक प्रतिबद्ध दीर्घकालिक संबंध में प्रवेश करने के लिए मजबूर महसूस करते हैं। डेटिंग ऐप के एक हालिया अध्ययन के अनुसार भारत में 81 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि वे अविवाहित होने और अकेले रहने में अधिक सहज महसूस करती हैं। 81 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि सिंगल रहने में वो ज्यादा आराम और सहज महसूस करती हैं। 63 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे अपनी प्राथमिकताओं जरूरतों या आवश्यकताओं के आगे नहीं झुकेंगे। एक सर्वेक्षण के अनुसार 83 प्रतिशत महिलाओं का कहना है कि वे तब तक प्रतीक्षा करेंगे जब तक उन्हें कोई सही व्यक्ति नहीं मिल जाता।