Vikas ki kalam

शहर में शुरू हो गई दस्तक अभियान की दस्तक



जबलपुर।

जिले में बाल मृत्यु को घटाने तथा बच्चों की बीमारियों को कम  करने के उद्देश्य को लेकर दस्तक अभियान का आज विधिवत शुभारंभ शासकीय मोतीनाला प्रसूतिका गृह में क्षेत्रीय संचालक डॉ संजय मिश्रा के  द्वारा किया गया । उन्होंने बच्चे को विटामिन ए की ख़ुराक देकर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विटामिन ए की महत्वता तथा आयरन की कमी से होने वाले दुष्परिणामों  पर प्रकाश डाला तथा सभी महिलाओं से अपने  9  माह से लेकर 5  वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की ख़ुराक प्रत्येक छः  माह में आवश्यक रूप से पिलाने की सलाह दी। 


*बच्चों को विटामिन ए की ख़ुराक पिलाने  तथा बच्चों में एनीमिया का पता लगाने दिनांक 07 फ़रवरी से 09  मार्च तक चलेगा दस्तक अभियान*


जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस एस दाहिया ने बताया कि इस अभियान के दौरान जिले के लगभग 2 लाख 34 हजार 804 बच्चे जो  9 माह से 5 वर्ष कि आयु के लिस्टिंग किये गए हैँ  उन्हें विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी तथा  लगभग  1 लाख  84  हजार  681  बच्चे  जो कि पिछले दस्तक अभियान  में एनीमिया से ग्रसित पाए गए थे इनकी लिस्टिंग कर एनीमिया की फ़ॉलोअप जाँच  डिजिटल हीमोग्लोबिनोमीटर  से की जायेगी एवं जो भी बच्चे एनीमिया (अल्प, मध्यम, गंभीर ) से ग्रसित पाए जायेंगें उन्हें उपचारित कर लाभान्वित किया जायेगा। दस्तक अभियान के दौरान प्रत्येक वीएचएसएनडी  सत्र में एएनएम तथा आशा कार्यकर्त्ता द्वारा विटामिन ए की ख़ुराक पिलाई जायेगी  तथा चिन्हित एनीमिक बच्चों की डिजिटल एचबी मीटर से फॉलोअप जाँच की जायेगी, और जो बच्चे उस दिन छूट जायेंगें उनको दूसरे दिन मॉपअप राउंड में लिस्टिंग के आधार पर घर घर दस्तक देकर कवर किया जायेगा। इस शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान  प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संगीता सिंह, डॉ शोभा  चौधरी, डॉ बघेल, एसएमओ WHO डॉ जलज खरे, संभागीय समन्वयक एन आई  योगेश शर्मा, विकास श्रीवास्तव, अनवर महमूद,शाकिर मंसूरी,किरण गुप्ता सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित था ।


  


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने