Vikas ki kalam

फिर दहला खमरिया क्षेत्र, रात 3 बजे के करीब हुआ विस्फोट


 



 जबलपुर

आयुध निर्माणी खमरिया के एक्सप्लोसिव डिपो जिसे  संक्षिप्त में ईडीके कहा जाता है, में रात पौने तीन बजे टावर नंबर 7 के पास टी-20 बिल्डिंग में अचानक भयंकर विस्फोट के साथ आग भड़क गई जिससे पूरी बिल्डिंग धाराशायी  होने के बाद जंगल में आग लग गई।खबर लगते ही तमाम अधिकारी फायर ब्रिगेड के साथ दलबल सहित मौके पर भागे।अन्य सुरक्षा संस्थान से भी फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां बुलवाई गई हैं।


देर रात जबलपुर खमरिया के एक्सप्लोसिव डिपो में भयंकर विस्फोट

कई मील दूर तक दिखी बारूद की चिंगारी, सुरक्षा संस्थानों के 10फायर ब्रिगेड रात पौने तीन बजे से जूझ रहे

 

इन पंक्तियों के लिख जाने तक ओ.एफ. के की 6जीसीएफ ,सीओडी ,506आर्मी बेस वर्कशॉप और व्हीएफजे की कुल 10 गाड़ियां आग से जूझ रही हैं। सूत्रों के अनुसार आग पर नियंत्रण तो पा लिया है।लेकिन ईडीके का जंगल धधक रहा है।आग और न फैले इसका जतन किया जा रहा है।क्योंकि वहां और भी अनेक खतरनाक किस्म के बारूद के साथ जंगल लगा हुआ है।उसी के साथ सीओडी भी लगा है।

आग कैसे लगी अभी तक किसी को समझ नहीं आ रहा है।

बताया जाता है कि जलने वाले बारूद की चमक रात में इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर से देखी गई।सूत्रों के अनुसार एक्सप्लोसिव डिपो में दूसरी जगह से तैयार होकर आया बारूद और ओएफके में बना विस्फोटक संग्रह करके रखा जाता है।बहरहाल फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां और तमाम अधिकारी घंटों बीत जाने के बाद मौके पर हैं।


 महाप्रबंधक आयुध निर्माणी खमरिया के अशोक कुमार ने बताया कि आयुध निर्माणी खमरिया के ईडीके में रात 2:45 मिनट पर आग लगने की घटना घटित हुई. ईडीके एरिया फैक्ट्री परिसर से बाहर स्थित है. इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर बिग्रेड के कर्मचारियों के द्वारा समय रहते काबू में कर लिया गया , घटना में कोई भी कर्मचारी घायल या हताहत नहीं हुआ है.

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने