Vikas ki kalam

मीडिया सेंसेशन बनी परिक्रमा वासी वृद्धा.. चमत्कार या चकमा बुद्धिजीवी लगा रहे गणित..








मीडिया सेंसेशन बनी परिक्रमा वासी वृद्धा..
चमत्कार या चकमा बुद्धिजीवी लगा रहे गणित..



जबलपुर

जबलपुर के सोशल मीडिया के गलियारों में बीते कुछ दिनों से एक चमत्कारिक घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत नर्मदा के तट का है । वीडियो देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एक वृद्ध महिला बड़ी ही सहजता से नर्मदा नदी को पैदल चलकर पार कर रही है। वहीं कुछ अन्य वीडियो में उसी वृद्ध महिला को सहजता पूर्वक लोगों के बीच मां रेवा के जयकारे लगाते हुए भी देखा गया। आमतौर पर कई मंजे हुए जादूगर अक्सर पानी पर चलने की कला का प्रदर्शन करते हैं। लेकिन इस बार जो कैमरे में कैद हुआ है वह किसी चमत्कार से कम नहीं है ।हालांकि अभी तक इस वीडियो की कोई पुष्टि नहीं की गई है । लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला नर्मदा परिक्रमा वासी बताई जा रही है। जिसने तिलवारा मैं नर्मदा नदी के दोनों किनारों को पैदल चलकर पार किया और फिर कुछ देर विश्राम करने के बाद अमरकंटक की ओर निकल गई।

वीडियो ख़बर देखने के लिए यहां क्लिक करें



क्या आप भी कर रहे है गलत हनुमान चालीसा का उच्चारण... जानिये क्या बोले जगतगुरु

जितने मुंह उतनी बातें..


इधर वीडियो को देखने के बाद तरह-तरह की अफवाह है जन्म लेने लगी है कुछ लोगों का मानना है कि यह ट्रिक वीडियोग्राफी है तो वहीं कुछ लोग इसे मां नर्मदा का साक्षात अवतार और चमत्कार बता रहे हैं। बहरहाल सच्चाई क्या है यह जांच का विषय है लेकिन वर्तमान की बात की जाए तो संस्कारधानी में ऐसी पुण्य आत्माओं का पदार्पण शहर की आबोहवा को धर्म मई बना देता है। जिससे सनातनी आस्था और भी मजबूत हो जाती है।


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने