Vikas ki kalam

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत श्रवण बाधित बच्चों को मिल रहा लाभ

 




जबलपुर

कलेक्टर जबलपुर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में पीड़ित बच्चे गणेश सिंह लोधी का स्वास्थ्य परीक्षण करने कटंगी पहुंची आरबीएसके टीम  ने जांच में पाया की बच्चे की श्रवण क्षमता सामान्य से कम है। आरबीएसके टीम कटंगी मैं पदस्थ डॉ एनडी पटेल एवं डॉ अमिता गुप्ता द्वारा डीईआईसी जबलपुर के कार्यालय से संपर्क कर इसकी सूचना डीईआईएम सुभाष शुक्ला को उपलब्ध कराई।


जबलपुर जिले के ग्राम पौड़ी राजघाट ,कटंगी , विकासखंड पाटन में निवासी  भगवत सिंह लोधी का बालक श्रवण बाधित रोग से सफल उपचार कराया गया।

डीईआईएम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए विषय विशेषज्ञ से उक्त बच्चे की जांच करा कर, प्रकरण तैयार कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में बच्चे के कोकलियर इंप्लांट्स हेतु शासन द्वारा चिन्हित जामदार हॉस्पिटल जबलपुर के लिए रिफर किया एवं जामदार हॉस्पिटल के विशेष टीम द्वारा उक्त बच्चे का सफल कॉकलेयर इंप्लांट सर्जरी निशुल्क किया गया।

 

इनका कहना है..

डीईआईएम सुभाष शुक्ला

सुभाष शुक्ला प्रबंधक आरबीएसके जबलपुर ने बताया गया कि यू तो कोकलियर इंप्लांट कराने का खर्च 6 से 8 लाख के बीच आता है परंतु मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना के कारण आज मध्य प्रदेश के 0 से 5 वर्ष तक के श्रवण बाधित बच्चों उपचार एवं शासन द्वारा चिन्हित अस्पतालों में कोकलियर इंप्लांट सर्जरी निशुल्क कराई जाती है और इस योजना से  जिला जबलपुर के श्रवण बाधित बच्चो को निरंतर लाभ प्रदाय किया जा रहा है। 

 

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने