जबलपुर
मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बी.आर.सी.नगर- 2 के कारनामे जारी हैँ । ऐन परीक्षा, मूल्यांकन कार्य एवं नवीन सत्र के प्रारम्भ होने के समय इस बार फिर शाला प्रभारीयों को लाड़ली बहना शिविर में लगा दिया। इससे पहले बी.आर.सी. नगर- 2 ने हेडमास्टरों की विकास यात्रा में ड्यूटी लगा दी थी ।
हेडमास्टरों को बी आर सी नगर -2 ने फिर उलझाया
शाला प्रधान ऐन परीक्षा के वक्त गैर शिक्षकीय कार्य में लगाए गए
बी आर सी नगर - 2 का कारनामा
मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर ने बताया कि अब शाला प्रभारियों को पुनः लाड़ली बहना योजना ड्यूटी में लगा दिया गया जबकि प्राथमिक माध्यमिक स्कूलों में परीक्षा का दौर जारी है साथ ही साथ हाई एवं हायर सेकेंडरी का मूल्यांकन कार्य चल रहा है।वहीं 5 वीं तथा 8 वीं बोर्ड एग्जाम का मूल्याकंन कार्य एवं स्थानीय कक्षाओं 2री,3री,4थी,6वीं,7वीं इत्यादि की परीक्षा होना शेष है साथ ही साथ परीक्षा -परिणाम के साथ नवीन सत्र की तैयारी भी करना है।ऐसे हालात में शाला प्रभारियों की ड्यूटी पुनः लगातार लगाना कहाँ तक न्यायोचित है जबकि ऐसे अनेक शिक्षक एवं कर्मचारी हैँ जिनकी कभी किसी भी कार्य में ड्यूटी नहीं लगती है और कुछ शिक्षकों को प्रत्येक ड्यूटी करनी पड़ती है।
मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर ने आगे बताया कि नगर- 2 के समस्त शाला प्रभारियों में रोष है क्योंकि जहां एक तरफ पांचवीं आठवीं के बच्चो को ढूंढ-ढूंढ कर परीक्षा में सम्मिलित करवाना पड़ता है, वहीं कक्षा 3,4,6 एवं 7 की आगामी परीक्षाएं संचालित कर मूल्यांकन कर परीक्षाफल घोषित करना अभी बाकी है।ऐसी विकट परिस्थितियों में बार-बार उन्हीं लोकसेवको की गैर शिक्षकीय कार्य में ड्यूटी लगाना न्याय संगत नहीं है।
मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के दिलीप सिंह ठाकुर, अरविन्द विश्वकर्मा, भास्कर गुप्ता, विश्वनाथ सिंह, आकाश भील, अजब सिंह, जी आर झारिया, ऋषि पाठक, देवराज सिंह, नितिन तिवारी, धमेन्द्र परिहार, सुल्तान सिंह, चंद्रभान साहू, दुर्गेश खातरकर, राकेश मून, अंजनी उपाध्याय, गंगाराम साहू, भोगीराम चौकसे, संदीप परिहार, डेलन सिंह, आदेश विश्वकर्मा, विष्णु झारिया, कमलेश दुबे, अजय श्रीपाल, सुधीर गौर, पंकज जैन, सतीश खरे, पुष्पा रघुवंशी, चंदा सोनी, अर्चना भट्ट, रेनू बुनकर, ब्रजवती आर्मो, सुमिता इंगले, अम्बिका हँतिमारे, सुरेंद्र परसते, रामदयाल उइके, रामकिशोर इपाचे, महेश मेहरा, भोजराज विश्वकर्मा इत्यादि ने सक्षम अधिकारीयों से बी. आर. सी. नगर - 2 की कार्यप्रणाली में सुधार की एवं अन्य विभागों के लोकसेवकों की ड्यूटी लगाने की मांग की है।