Vikas ki kalam

महिलाओं को जागरूक करने के साथ आवेदन भी भरवा रहे जन अभियान परिषद के सदस्य.




जबलपुर

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रति जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सदस्य पात्र महिलाओं के आवेदन भरवाने में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं ।

    इसी क्रम में विकासखंड सिहोरा में जन अभियान परिषद की मेंटर सुरभि कोरी द्वारा ग्राम पंचायत गोसलपुर में लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत महिलाओं को केवाईसी एवं फार्म भरने की प्रकिया बताई गई एवं आधार अपडेट के बारे में जागरूक किया गया।  




       विकासखण्ड शहपुरा की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बिजोरी के सौजन्य से नियमित कैंप लगाकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन एंट्री करवाई जा रही है ।

     विकासखंड जबलपुर के ग्राम विकास प्रस्फ़ुटन समिति देवरी पटपरा स्थित सभा कक्ष में विकासखंड समन्वयक सोनिया सिंह के मार्गदर्शन और मेंटर अभिनेष अटल के मार्गदर्शन में समिति सचिव गीता लोधी,  बालगोविंद, शैलकुमारी, भारती चौधरी द्वारा लाड़ली बहना योजना में अपनी सहभागिता देते हुए बहनों को  प्रेरित किया एवं 45 फॉर्म भरवाए गए।




        विकासखण्ड पाटन में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति उमरिया के सदस्यों द्वारा स्वयं के संसाधनों से कैम्प लगाकर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन पंजीयन कराया गया । इस कार्य में समिति के इंद्रकुमार, राकेश, आशा, रश्मि, मनीषा, रोशनी, सोनाबाई एवं सीता ने सहयोग किया। इसी प्रकार विकास खंड बरगी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अन्तर्गगत घर-घर जा कर चिन्हित महिलाओं के आवेदन ऑनलाइन दर्ज करवाये जा रहे हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने