जबलपुर..
जबलपुर के मझौली तहसील अंतर्गत एक पेट्रोल पंप पर वृद्ध चौकीदार को कुल्हाड़ी से घायल करते हुए ₹64000 की लूट कर फरार हो जाने वाले शातिर आरोपी को जबलपुर पुलिस ने महज 24 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया। इधर मामले की तफ्तीश के दौरान जो बात सामने आई उससे पेट्रोल पंप के संचालक से लेकर सारा स्टाफ स्तब्ध नजर आया। बहरहाल जबलपुर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए 24 वर्षीय छोटेलाल भूमिया को गिरफ्तार कर लिया वही आरोपी से वारदात में प्रयुक्त किए गए हथियार एवं लूटी गई राशि भी बरामद कर ली गई है।
यह था पूरा मामला...
थाना मझौली में 4-4-23 की सुबह गौरव श्रीवास उम्र 30 वर्ष निवासी काकरदेही ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 20 जुलाई 2022 से विभांसी पेट्रोल पम्प ग्राम सुनवानी में मैनेजर का काम करता है पेट्रोल पम्प के मालिक अनिल जैन निवासी जबलपुर है हमारे पेट्रोल पम्प में संजय तिवारी, अमित राजपूत, राजा दाहिया, छोटू भूमिया काम करते हैं। 3-4-23 शाम लगभग 7 बजे बिक्री के लगभग 65 हजार रूपये तथा पुरानी बिक्री के 3 लाख 54 हजार रूपये बैंक बंद होने से नीचे के दराज में रखकर घर आ गया था शाम लगभग 6-15 बजे छोटू भमिया ने उसे फोन कर बताया कि आज मैं कहीं जा रहा हॅू सम्भवतः आज डियूटी पर नही आ पाउंगा, रात्रि डियूटी में राजा दाहिया एवं राजा दाहिया के पिता गनेश दाहिया जो रात में चौकीदारी करते हैं थे, आज 4-4-23 की सुबह लगभग 6-15 बजे राजा दाहिया ने फोन करके बताया कि पिताजी गनेश दाहिया को मारपीट कर लूट हो गयी है आप जल्दी आओ, वह पेट्रोल पम्प पहुॅचा, देखा सामने टेबल के पास कपड़े खून से सने हुये तथा कांच फूटे हुये थे, उसने जहां पैसे रखे थे दराज देखा तो ऊपर के दराज में रखे 65 हजार रूपये नहीं थे फिर उसने नीचे की दराज देखा जो लॉक था उसने चाबी से दराज खोलकर देखा तो बिक्री के पुराने रूपये 3 लाख 54 हजार रूपये रखे थे, उसने पेट्रोल पम्प में लगे सीसीटीव्ही फुटेज देखा तो रात्रि लगभग 3 बजे एक व्यक्ति काले रंग का नकाब चेहरे में बांधकर सफेद रंग की शर्ट एवं पेंट पहनकर बिना जूता चप्पल के आफिस के बाहर वाले कमरे मे सो रहे चौकीदार गनेश दाहिया को सिर में कुल्हाड़ी से मारकर आफिस के अंदर वाले कमरे का कांच तोड़कर अंदर घुसा है फिर बाहर निकलकर भाग गया है। कोई अज्ञात बदमाश चौकीदार गनेश दाहिया पर कुल्हाड़ी से हमलाकर सिर में चोट पहुॅचाकर दराज में रखे लगभग 65 हजार रूपये लूटकर ले गया है, कुछ देर में काम करने वाले अमित राजपूत, संजय तिवारी तथा मोहल्ले के लोग आ गये फिर गनेश दाहिया को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल मझौली भिजवाये जहंा से जबलपुर रिफर कर दिया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 171/23 धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्रीमति भावना मरावी, एफएसएल डाक्टर नीता जैन, फिंगर प्रिंट एवं डॉग स्वाड की टीम तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल मौके पर पहुंचे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित करते हुये आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया।
एस.एस.पी. विद्यार्थी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं एसडीओपी सिहोरा श्रीमति भावना मरावी, एवं थाना प्रभारी मझोली उप निरीक्षक अभिलाष मिश्रा की टीम गठित कर लगायी गयी।
नियमित चौकीदार का छुट्टी पर जाना बना संदेह का दायरा
दौरान जांच के रिपोर्टकर्ता पेट्रोल पंप के मैनेजर गौरव श्रीवास ने पूछताछ पर बताया गया कि दिनॉक 03/04/23 को छोटेलाल भुमिया की नाईट गार्ड की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन छोटेलाल भुमिया द्वारा फोन पर बताया गया था कि वह अपनी मौसी के यहां धनगंवा गमी होने से जायेगा इस वजह से वह रात्रि ड्यूटी नही कर पायेगा। छोटलाल भूमिया द्वारा नाईट गार्ड ड्यूटी न करने का बताने पर गणेश दाहिया की रात्रि गार्ड ड्यूटी लगाई गई थी।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका था आरोपी
पेट्रोल पंप मे लगे सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये फुटेज में रात लगभग 03 बजे एक व्यक्ति काले रंग का कपड़ा चेहरे मे बांधकर, सफेद रंग की शर्ट व पैंट पहनकर बिना जूता चप्पल के आफिस के बाहर वाले कमरे मे सो रहे चौकीदार गनेश दाहिया को सिर मे कुल्हाडी से मारकर आफिस के अंदर वाले कमरे का कांच तोडकर अंदर घुसता हुआ एवं कुछ देर बाद बाहर निकलकर भागते हुये दिखा।
आखिरकार चौकीदार ही निकला चोर
घटना स्थल के निरीक्षण पर अंदर वाले कमरे से ड्राज के पास खून के छीटे लगे मिले है जो संभवतः आरोपी के पैर मे कांच का टुकडा लगने से चोट आई होगी की संभावना को लेकर पेट्रोल पंप के सभी कर्मचारियो से विस्तृत पूछताछ की गई । छोटेलाल भुमिया जिसके द्वारा रात्रि ड्यूटी न करने हेतु छुट्टी ली गई थी के दाहिने पैर की बीच वाली उंगली मे सार्प कट की ताजा चोट दिखाई दी ।
छोटेलाल भुमिया पर शंका होने पर कडाई से पूछताछ की गयी तो छोटेलाल भुमिया द्वारा पेट्रोल पंप में नाईट चौकीदार गनेश दाहिया को कुल्हाडी से सिर मे चोट पहुंचाकर, ड्रज में रखे 65 हजार रुपये की लूट करना स्वीकार किया। आरोपी छोटेलाल भुमिया की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त कुल्हाडी तथा लूटे हुये 64 हजार 605 रुपये जप्त करते हुये आरोपी छोटेलाल भूमिकया को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार करते हुये माननीय न्यायालय के समझ पेश किया जा रहा है ।