जबलपुर।
जबलपुर पुलिस ने एक सिरफिरे कुल्हाड़ी बाज के ऊपर 5 हजार रुपयों का इनाम घोषित किया है बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी ने एक पेट्रोल पंप के चौकीदार के ऊपर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करते हुए पंप में रखें ₹65000 लूट लिए और फरार हो गया। सिर पर नकाब डालें इस आरोपी ने बड़े मंझे हुए तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया मौके से फरार हो गया।
घटना जबलपुर के मझौली तहसील की है जहां मंगलवार की सुबह फरियादी गौरव श्रीवास उम्र 30 वर्ष निवासी काकरदेही ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनंाक 20 जुलाई 2022 से विभांसी पेट्रोल पम्प ग्राम सुनवानी में मैनेजर का काम करता है पेट्रोल पम्प के मालिक जबलपुर में रहने वाले अनिल जैन है । हमारे पेट्रोल पम्प में संजय तिवारी, अमित राजपूत, राजा दाहिया, छोटू भूमिया काम करते हैं। सोमवार की शाम लगभग 7 बजे बिक्री के लगभग 65 हजार रूपये तथा पुरानी बिक्री के 3 लाख 54 हजार रूपये बैंक बंद होने से नीचे के दराज में रखकर घर आ गया था । शाम लगभग 6-15 बजे छोटू भमिया ने उसे फोन कर बताया कि आज मैं कहीं जा रहा हॅू सम्भवतः आज डियूटी पर नही आ पाउंगा, रात्रि डियूटी में राजा दाहिया एवं राजा दाहिया के पिता गनेश दाहिया जो रात में चौकीदारी करते हैं थे।
मंगलवार की सुवह लगभग 6-15 बजे राजा दाहिया ने फोन करके बताया कि पिताजी गनेश दाहिया को मारपीट कर लूट हो गयी है आप जल्दी आओ, वह पेट्रोल पम्प पहुॅचा, देखा सामने टेबल के पास कपड़े खून से सने हुये तथा कांच फूटे हुये थे, उसने जहां पैसे रखे थे दराज देखा तो ऊपर के दराज में रखे 65 हजार रूपये नहीं थे फिर उसने नीचे की दराज देखा जो लॉक था उसने चाबी से दराज खोलकर देखा तो बिक्री के पुराने रूपये 3 लाख 54 हजार रूपये रखे थे, उसने पेट्रोल पम्प में लगे सीसीटीव्ही फुटेज देखा तो रात्रि लगभग 3 बजे एक व्यक्ति काले रंग का नकाब चेहरे में बांधकर सफेद रंग की शर्ट एवं पेंट पहनकर बिना जूता चप्पल के आफिस के बाहर वाले कमरे मे सो रहे चौकीदार गनेश दाहिया को सिर में कुल्हाड़ी से मारकर आफिस के अंदर वाले कमरे का कांच तोड़कर अंदर घुसा है फिर बाहर निकलकर भाग गया है। कोई अज्ञात बदमाश चौकीदार गनेश दाहिया पर कुल्हाड़ी से हमलाकर सिर में चोट पहुॅचाकर दराज में रखे लगभग 65 हजार रूपये लूटकर ले गया है, कुछ देर में काम करने वाले अमित राजपूत, संजय तिवारी तथा मोहल्ले के लोग आ गये फिर गनेश दाहिया को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल मझौली भिजवाये जहंा से जबलपुर रिफर कर दिया है। रिपोर्ट पर धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्रीमति भावना मरावी, एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित करते हुये आरोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया है।
वही मामले को गंभीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं एसडीओपी सिहोरा श्रीमति भावना मरावी के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी मझोली उप निरीक्षक अभिलाष मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है।