विकास की कलम/नरसिंहपुर
रविवार का दिन नरसिंहपुर के पटेल परिवार के लिए काफी हृदयविदारक रहा। अचानक हुई एक ऐसी घटना जिसने जिले के रहवासियों से लेकर राजनीतिक गलियारों तक सभी को शोकमग्न कर दिया। आपको बतादें की केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे एवं पूर्व मंत्री व नरसिंहपुर के भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल के इकलौते बेटे मणि नागेंद्र सिंह उर्फ मोनू की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। नरसिंहपुर के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने मणि नागेंद्र सिंह उर्फ मोनू की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार को मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार 34 वर्षीय मोनू रविवार तड़के गोटेगांव स्थित घर पहुंचा था और अपने कमरे में जाकर सो गया। शाम तक जब कोई हलचल नहीं हुई तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। कोई आहट नहीं होने पर दरवाजा तोड़ा गया तो शरीर में कोई हरकत नहीं देख तत्काल सिविल अस्पताल गोटेगांव ले जाया गया। देर रात उसकी मौत की पुष्टि हुई। मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है। सोमवार को पोस्टमार्टम होगा। मृतक मोनू विधायक जालम सिंह पटेल की इकलौती संतान था। मौत की खबर लगते ही गोटेगांव व नरसिंहपुर क्षेत्र में सन्नाटा खिंच गया। देररात अस्पताल के बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया था। डॉक्टर मौत की वजह को लेकर स्पष्ट नहीं हैं।
इनका कहना है..
मोनू पटेल को सिविल अस्पताल लाया गया था। जिसे मृत घोषित कर दिया गया है। मृत्यु की वजह साफ नहीं हुई है। मेडिकल बोर्ड से सोमवार को पोस्टमार्ट कराया जाएगा। शव अस्पताल की मरचुरी में रखवाया गया है।
डॉ नंदकिशोर मेहरबार, बीएमओ
गोटेगांव जिला नरसिंहपुर