विकास की कलम / जबलपुर
शराब कारोबार को लेकर एक ओर जहां अधिकारी काफी मुस्तैद है तो वहीं दूसरी ओर शराब तस्कर भी नए नए हथकंडे अपनाकर अपने मंसूबों को साकार करने में जुटे है। यही कारण है कि मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने
अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जहाँ आए दिन न केवल आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है बल्कि अवैध कारोबार के नेटवर्क पर लगाम लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है।
इसी कड़ी में दिनांक 17/06/2023 को जबलपुर कलेक्टर के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जबलपुर के मार्गदर्शन मेंं, कंट्रोल रूम प्रभारी जी एल मरावी को आर .पी.एफ. से सूचना प्राप्त हुई कि बेंगलुरु से आनेवाली संघ मित्रा रेल गाडी (ट्रेन) में एक युवक तीन थैलों में शराब लेकर जबलपुर आ रहा है। सुव्हां मिलते है आबकारी की टीम का नेतृत्व करते हुए कंट्रोल रूम प्रभारी जी एल मरावी आर. पी.एफ. के साथ रेल्वे स्टेशन पहुंचे । जैसे ही संघमित्रा एक्सप्रेस स्टेशन में रुकी और युवक के उतरते ही आर.पी.एफ. के मदद से उसे रोका गया तथा थैलों की तलाशी ली गई। तो तीनों थैलों में रेडिगो 8 पी एम विहस्की (ओनली सेल फ़ॉर कर्नाटक) लिखे हुए 283 पाव टेट्रा पैकिंग (फ्रूटी नुमा) पाव बरामद किया गया। प्रत्येक पाव में 180 मिलीलीटर के हिसाब से कुल 50.94 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आरोपी की धरपकड़ के बाद मौके पर ही विधिवत कार्यवाही कर आरोपी गणेश प्रसाद बिसेन पिता मुन्ना लाल बिसेन ( जो रेल्वे में सफाई कर्मचारी भी है) को गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज गया।
कार्रवाई के दौरान कन्ट्रोल रूम प्रभारी जी एल मरावी आबकारी उपनिरीक्षक प्रवीण वरकडे आबकारी मुख्य आरक्षक नरेंद्र उइके आरक्षक राकेश जादोन , अनुराग शर्मा , दीपचंद राय डुमारी सिंह मार्को नगर सैनिक सुनील बेन एवं श्याम सोनकर सहित प्रभारी निरीक्षक मोह.इरफान मंसूरी,एएसआई अरविंद सिंह,प्रधान आरक्षक शिवशरण शर्मा एवं आरक्षक चंद्रप्रकाश अग्निहोत्री उपस्थित रहे।