Vikas ki kalam

जहरीली मैगी खिला कर नातिन ने की घर पे चोरी..





 ग्वालियर मध्य प्रदेश


ये इश्क नहीं आसान...बस इतना समझ लीजे..

एक आग का दरिया है..और डूब के जाना है..


जवानी का यही इश्क जब एक युवती के सर चढ़ कर बोला तो उसने अपने नाना-नानी सहित मामा को ऐसी मैगी खिलाई की वो नींद से जाग ही नहीं पाए। उसके बाद शातिर नातिन ने तिजोरी में झाड़ू लगाई और आशिक के साथ जन्नत की सैर पर चल पड़ी।


मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर से सटे सिरोल थाना क्षेत्र का है। जहां एक नातिन ने रिश्तों के साथ विश्वास घात की ऐसी दास्तान रची। की परिवार का हर रिस्ता नातिन की करतूत से कलंकित हो गया। आपको बतादें की ग्वालियर में एक नातिन की एक अजीव करतूत सामने आई हैं। जिसने सभी को हैरान कर दिया है।आलम यह है कि इस नातिन की करतूत की वजह से बुजुर्ग नाना नानी और मामा अस्पताल में बेसुध पड़े है।


दरअसल सारा घटनाक्रम सिरोल थाना क्षेत्र के हरी खेड़ा का है।जहाँ बीते शनिवार को एक बुजुर्ग दंपति एवं उनका लड़का घर में बेहोशी की हालात में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार को अस्पताल में दाखिल कराया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।मामले की तह खुली तो पता चला कि लंबे समय से उनकी एक नातिन उनके साथ रह रहि थी। जो कि बीती रात से ही गायब है। वहीं घर में रखे 25 हजार रुपये एवं गहने भी गायब है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए। मामले की जांच शुरू की।


इधर अगले पायदान पर घर से लापता नातिन दिल्ली में अपने आशिक के साथ पुलिस और क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गई। लेकिन इससे पहले की कुछ होता उसने भी जहर खा लिया।जिसे इलाज के लिए दिल्ली अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस जल्दी दोनों को ग्वालियर लेकर पहुंचेगी.. ग्वालियर पुलिस काजल और उसके प्रेमी से पूछताछ कर रही है..


पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया ने बताया कि नातिन काजल ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर नाना के परिवार को खाने में नशीला पदार्थ खिलाने का षड्यंत्र रचा था.. काजल घर से 25000 रुपए और गहने लेकर अपने प्रेमी के साथ गायब हो गई थी.. पुलिस ने घर से गायब हुई नातिन काजल की तलाश की तो अपने प्रेमी के साथ दिल्ली में मिली है.. पुलिस  मामले में काजल और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज किया है...


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने