*भिंड के मिहोना क्षेत्र में सरसों के तेल से भरा एक कंटेनर पलट गया तो लोगों ने सरसों के तेल की लूट मचा दी*
. दरअसल घटना सुबह की है जब सरसों के तेल से भरा कंटेनर लेकिन भिंड से गुज़र रहा था. इसी दौरान बालाजी धाम के पास यह हादसे का शिकार हो गया और सड़क किनारे एक खेत में पलट गया. जैसे ही स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी लगी तो मौक़े पर भीड़ इकट्ठा हो गई और इन लोगों ने प्लास्टिक के बाल्टी, डब्बों यहाँ तक कि पालिशों तक में सरसों का तेल कंटेनर से चुराना शुरू कर दिया. जानकारी लगने पर मिहोना पुलिस मौक़े पर पहुँची और लोगों को समझाईश भी दी लेकिन बावजूद इसके लोग नहीं माने तो पुलिस जवानों ने कंटेनर से दूर करने के लिए लोगों को खदेड़ना शुरू किया. कंटेनर ड्राइवर पप्पू शर्मा ने बताया कि वह मुरैना से इस कंटेनर को सरसों के तेल से रीफिल कराकर बंगाल के हार्डिया के लिए रवाना हुआ था कंटेनर में क़रीब 31,400 लीटर सरसों का तेल था बालाजी धाम मंदिर के पास अचानक सामने से आ रहे एक तेज़ रफ़्तार डंपर ने साइड झाड़ा दबा दी जिसके चलते कंटेनर के आगे चल रहे एक ऑटो को बचाने के चक्कर में चालक ने कंटेनर को खेत की तरफ़ मोड़ दिया जिससे वह खेत में पलट गया. वहीं मामले की जानकारी देते हुए मिहोना थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँची यहाँ हाईवे पर भीषण जाम लग रहा था किसी तरह यातायात को सुचारु किया गया और लोगों को समझाइश दी गई कई कंटेनर से निकल रहा तेल खेत में मौजूद कीचड़ और नाले के पानी से मिश्रित हो गया है इसे ना भरें बावजूद इसके लोग है कि मानने को तैयार नहीं है फ़िलहाल पुलिस उन्हें मौक़े से हटाने और समझाइश देकर इस लूट को रोकने का प्रयास कर रही है.