सी. ए. राजेश जैन ने प्रजापति ब्रम्हा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में बँधवायी राखी
विकास की कलम/जबलपुर मप्र
श्रावण का महीना अपने साथ शुभ पर्वों को लेकर आता है। जिसमें शिव की भक्ति और आस्था से भरे सावन सोमवार के साथ-साथ भाई-बहिनों के स्नेहपूर्ण पर्व रक्षाबंधन से भी शामिल है। बाजार राखियों और रूमालों से सजे हुए हैं। शहर के नागरिक अपने-अपने परिवारों के साथ राखी के इस त्योहार का बेसब्री से इंतज़ार भी कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों का इस त्योहार को मनाने का तरीका अलग होता है। वे अपने परिवार के अलावा समाज के अन्य लोगों के साथ इस खुशी को बांटने में बिल्कुल नहीं हिचकते।
इसी तारतम्य में रक्षाबंधन पर्व को मनाने के लिए सी. ए. राजेश जैन आज प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय भंवरताल, नेपियर टाउन पहुंचे। जहां उन्होंने पहले ब्रह्मा कुमारी दीदियों के मार्गदर्शन में ध्यान किया और इसके पश्चात ब्रह्मा कुमारी भावना दीदी से राखी भी बँधवाई। ब्रह्मा कुमारी दीदियों ने हमें निराकार शिव स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस अवसर पर उनकी धर्म पत्नी अनुराधा जैन और साथी अभय रावत, बबलू पांडे, शोभना मलैया इत्यादि भी मौजूद रहे। विदित हो कि सी. ए. राजेश जैन पिछले दिनों नेत्रहीन कन्या हाईस्कूल एवं छात्रावास, रानीताल पहुंचकर भी दिव्य नेत्र कन्याओं से भी राखी बँधवायी थी और साथ ही अपने पुत्र ओणम जैन का भी जन्मदिन मनाया था। सी. ए. राजेश जैन सभी धर्मों और समुदायों के बीच अपने समाजसेवी और मानव कल्याण से जुड़े कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं।