क्या..भाजपा के इशारे पर बरसी एनएसयूआई छात्रों पर लाठियां
क्या है कांग्रेस के आरोपो के मायने
जबलपुर
जबलपुर में बीते दिनों हुए एनएसयूआई छात्रों पर लाठी चार्ज को लेकर जिले की राजनीति गर्म होने लगी है। एनएसयूआई छात्रों पर बर्बरता से हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। सैकड़ो की संख्या में पहुंचे कांग्रेसियों ने पुलिस के इस रवैए की घोर निंदा की है। बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन पहले से सतर्क था। जिसके चलते भारी संख्या में पुलिस बल वेरीकेट और वाटर कैनन जैसी व्यवस्था करके रखी हुई थी। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन, भाजपा के इशारे पर जानबूझकर कांग्रेसी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को अपना निशाना बना रहा हैं । इस दौरान कांग्रेसीजनों ने पुलिस अधीक्षक को अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन देते हुए यह मांग की है कि अगर इस तरह की पुनरावृत्ति हुई तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पुलिस द्वारा उन पुलिस कर्मियों को आगे करके लाठी चार्ज किया गया है जिनका ट्रांसफर हो चुका है और यह पूर्णत विधि विरुद्ध है।
शांतिपूर्ण तरीके से अपने मौलिक अधिकारों का उपयोग करते हुए यदि छात्रों ने प्रदर्शन किया तो फिर पुलिस ने किस आधार पर लाठियां भांजी
सट्टा रोड पार्टी के इशारे पर लगातार नाच रही जबलपुर पुलिस को इन सारे सवालों का जवाब देना होगा वरना आने वाले समय में न्याय के मंदिर(न्यायालय) के अंदर ही सारे गुनाहों का फैसला हो पाएगा