बड्डे का "बड्डे" देख कइयों की कुर्सियां खिसकने लगी है..
विकास की कलम/संपादकीय
वैसे तो आपने कई लोगों का बड्डे देखा होगा लेकिन बड्डे के "बड्डे" की बात ही कुछ निराली है।
बड्डे ने "बड्डे" में दिल खोल के खुशियां बांटी और जिस क्षेत्र में खुशियां बांटी , उस क्षेत्र के बाहुबलियों के सीने में सांप लोट गए।
जितना मजमा बड्डे के "बड्डे" में लगा उतना मजमा तो पैसा देकर भी लोग इकट्ठा नहीं कर पाते।
पढ़ना न भूलें.. वह तो गनीमत थी कि डेंगू का मच्छर पढ़ा लिखा था
19 के नौसिखियों से लेकर 60 के सौदागरों तक बड्डे की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है । यही कारण है कि जब क्षेत्र में बड्डे का "बड्डे" मनाया गया। तो क्षेत्र के वोटर, सपोर्टर, और प्रमोटर कही जाने वाली तीनों महाशक्ति ने , बड्डे को कंधे में उठाकर हवा में उछाल दिया।
ये उछाल चीख चीख के बड्डे के कद को इस बार और बड़ा कर देने की गवाही दे रही थी। उछाल बता रही थी कि बड्डे तुम हाँ भर कर दो...बाकी हम संभाल लेंगे।
इधर बड्डे की "बड्डे" पार्टी में क्षेत्र अतिक्रमण से घबराए कुछ शुभचिंतक डिस्पोजल प्लेट में मिलने वाली मिठाई को लेकर कुछ और ही गणित बिठा रहे थे। अभी एक मुठी चूड़ा फांका ही था कि सामने से दर्जन भर महिलाएं हांथों में साड़ियों का पैकेट लिए मुस्कुराते हुए निकल गई।
सुना है बड्डे के "बड्डे" के बाद से ही गुपचुप मंत्रणा का दौर जारी है। और सबसे पहले अतिक्रमण विरोधी दस्ता को एक्टिव करते हुए क्षेत्र में होने वाले अवैध अतिक्रमण को दूर करने की रणनीति बनाई जा रही है।
सूत्र बताते है कि बड्डे की कुंडली में प्रबल ग्रह उत्तरायण होते हुए मध्य में आ गए है। लिहाजा बड्डे का रुख भी यहीं का है।
चौराहे पर हुई चर्चा देख लगा कि..जनता में नई उम्मीद जगने लगी है..
लेकिन इधर
बड्डे का "बड्डे" देख कइयों की कुर्सियां खिसकने लगी है..
ये उछाल चीख चीख के बड्डे के कद को इस बार और बड़ा कर देने की गवाही दे रही थी। उछाल बता रही थी कि बड्डे तुम हाँ भर कर दो...बाकी हम संभाल लेंगे।
इधर बड्डे की "बड्डे" पार्टी में क्षेत्र अतिक्रमण से घबराए कुछ शुभचिंतक डिस्पोजल प्लेट में मिलने वाली मिठाई को लेकर कुछ और ही गणित बिठा रहे थे। अभी एक मुठी चूड़ा फांका ही था कि सामने से दर्जन भर महिलाएं हांथों में साड़ियों का पैकेट लिए मुस्कुराते हुए निकल गई।
यह मुस्कुराहट क्षेत्र के कई धन्नासेठों को अंदर तक घायल कर गई है।
सुना है बड्डे के "बड्डे" के बाद से ही गुपचुप मंत्रणा का दौर जारी है। और सबसे पहले अतिक्रमण विरोधी दस्ता को एक्टिव करते हुए क्षेत्र में होने वाले अवैध अतिक्रमण को दूर करने की रणनीति बनाई जा रही है।
सूत्र बताते है कि बड्डे की कुंडली में प्रबल ग्रह उत्तरायण होते हुए मध्य में आ गए है। लिहाजा बड्डे का रुख भी यहीं का है।
बात तो है बड्डे में..
जहां जाता है...वहां छा जाता है..
विकास की कलम भी बड्डे को "बड्डे" पे बहुत सारी शुभकामनाएं देती है।
और आशा करती है कि जनता की दुआएं जल्द ही लग जाए..
और सालों साल बड्डे अपना "बड्डे" ऐसे ही मनाएं।
चौराहे पर हुई चर्चा देख लगा कि..जनता में नई उम्मीद जगने लगी है..
लेकिन इधर
बड्डे का "बड्डे" देख कइयों की कुर्सियां खिसकने लगी है..
आगे पढ़िए
Tags
जबलपुर jabalpur
bjp
EDITORIAL
jabalpur
Madhya Pradesh
Politics
Shivraj Singh Chouhaan
STATE-NEWS
top