5 स्टार होटल की तर्ज पर नया रूप लेगा जबलपुर स्टेशन
पीएम मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास
विकास की कलम /जबलपुर
भारत का ह्रदय मध्यप्रदेश और उस की धड़कन कहा जाने वाला जबलपुर अब और भी ज्यादा खूबसूरत होने जा रहा है.
दरअसल तमाम सुख सुविधाओ के साथ साथ अब जबलपुर रेलवे स्टेशन को भी फाइव स्टार होटल की तर्ज पर निखारने की कवायद शुरु कर दी गई है..
आपको बतादे की अमृत भारत योजना के अंतर्गत, मध्यप्रदेश के 33 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है, जिनमें से जबलपुर मंडल के पांच स्टेशन शामिल हैं। विशेषतः, जबलपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए रेलवे द्वारा 462 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
पहले थी भेड़ाघाट थीम, अब फाइव स्टार होटल
रेलवे बोर्ड द्वारा पहले जबलपुर के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धुआंधार भेड़ाघाट की थीम पर स्टेशन के मुख्य भवन को डिजाइन किया जाना था, जिसे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बदलकर अब इसे फाइव स्टार होटल की तरह मॉडल स्ट्रक्चर की थीम पर बनाने का निर्णय लिया है। इस नवीनीकरण से जबलपुर रेलवे स्टेशन न केवल यात्रियों को आधुनिक सुविधाएँ प्रदान करेगा, बल्कि शहर में पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।
15 हजार 143 करोड़ रु की राशि मंजूर
मध्य प्रदेश में रेल अधोसंरचना के विकास के लिए इस साल 15 हजार 143 करोड़ रु की राशि मंजूर की गई है. प्रदेश में 77 हजार 800 करोड़ से अधिक की 32 परियोजनाएं क्रियान्वित हो रही हैं. इसके साथ ही पीएम ने राज्य के 133 रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) और अंडरपास का भी शिलान्यास व उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि जिन सुविधाओं की देशवासी कल्पना करते थे, लोगों को लगता था कि काश ये भारत में होता, वही आज हम आंखों के सामने होते देख रहे हैं.