Vikas ki kalam

सड़कों पर बही रिफाइंड तेल की नदी... बाल्टीयां लेकर लूटने दौड़े लोग

सड़कों पर बही रिफाइंड तेल की नदी...
बाल्टीयां लेकर लूटने दौड़े लोग 




 विकास की कलम /देवास MP


ट्रक की टक्कर से खाद्य तेल का टैंकर हुआ लीकेज, लोगों ने जमकर तेल लूटा, एबी रोड़ पर बिलावली व सिया के बीच का मामला, पुलिस ने मार्ग किया डायवर्ट, रविवार देर रात को टैंकर के पीछे से ट्रक की टक्कर लगने से हुआ हादसा। 



दरअसल बीती रात एबी रोड बिलावली व सिया के बीच एक खाद्य तेल को टैंकर को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके कारण से उसमें लीकेज हो गया टैंकर में लीकेज के बाद तेल जमीन पर गिरने लगा। जहां आते जाते लोगों ने कैन व कुप्पियों में तेल भरना शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को वहां से हटाया और आवागमन का रास्ता डायवर्ट कर दिया। इसके बाद एक साइड से आने वाले वाहन दूसरे रोड पर ट्रांसफर कर दिए गए। bnp थाना पुलिस ने मौके पर बल के साथ पहुंचकर फायर ब्रिगेड को बुलवाया वह दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से रोड के हटवाया। देर रात बीएनपी पुलिस मौके पर तैनात रही और लोगों का आवागमन जारी करवाया। 


For video news click here




एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने