Vikas ki kalam

अब शादी कार्डों में भी दिख रहा मोदी का जलवा

अब शादी कार्डों में भी दिख रहा...मोदी का जलवा 




विकास की कलम /उज्जैन मध्य प्रदेश 


शादी की पत्रिकाओ मे भी छाए मोदी..

निमंत्रण कार्ड मे की जा रही अपील - पिछली बार तो लहर थी, अबकी बार सुनामी लाना है - 2024 में प्रधानमंत्री तो, मोदी जी को ही बनाना है


लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक हैं और शादियों का सीजन चल रहा है। शादी के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू इस हद तक लोगों के सिर पर सवार है कि पत्रिकाओं में भी मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की जा रही है।

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चे, बूढ़े और जवान हर व्यक्ति के पहले से अधिक लोकप्रिय नेता बन चुके हैं। एक तरह से जनमानस ने मन बना लिया है कि इस बार प्रत्याशी कोई भी हो वोट तो मोदी को ही जाएगा। लोगों के मन में मोदी का जादू इस तरह सिर चढ़ा हुआ है कि अब मोदी को जिताने की अपील घर में होने वाले विवाह समारोह की पत्रिकाओं में भी संदेश के तौर पर दिए जा रहे हैं।

उज्जैन में दौलतगंज स्थित बीज व्यवसाई बाबूलाल रघुवंशी और जितेंद्र रघुवंशी के घर होने वाले विवाह समारोह की पत्रिका के प्रथम पृष्ठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक स्लोगन दिया गया है जिसमें लिखा गया है कि पिछली बार तो लहर थी, अबकी बार सुनामी लाना है - 2024 में प्रधानमंत्री तो, मोदी जी को ही बनाना है रघुवंशी परिवार में हो रही शादी की यह पत्रिका उज्जैन सहित बाहर के सभी रिश्तेदारों को भी भेजी गई है।


दूल्हे के पिता अर्जुन सिंह रघुवंशी का कहना है कि नरेंद्र मोदी जी ने सनातन धर्म और इस देश के लिए बहुत कुछ किया है उन्होंने बीते कई वर्षों से अधूरे पड़े कार्य को पूरा किया है और अयोध्या में राम मंदिर बनाया है जब वह हमारे धर्म के लिए इतना सब कुछ कर सकते हैं तो हम उनके लिए कुछ तो कर ही सकते हैं। वही दूल्हे अश्विन रघुवंशी का कहना है कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि विवाह के आमंत्रण पत्र पर मोदी जी का प्रचार हो रहा है..

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने