झोलाछाप डॉक्टरी की भेंठ चढ़ी 13 वर्षीय बालिका.. हुई मौत..
विकास की कलम / सागर
सागर जिले में रहली के ग्राम जूना में 13 वर्षीय बच्ची की झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के कारण मौत हो गई,मृत बच्ची के परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इलाज करने का लगया आरोप
सागर जिले के रहली क्षेत्र में फैला झोलाछाप डॉक्टरों का मकड़जाल अब जानलेवा साबित होने लगा है।रहली के समीपस्थ ग्राम जूना में एक बच्ची की झोलाछाप डॉक्टर के ईलाज से मौत हो गई,मृत बच्ची के परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है।
रहली थानाक्षेत्र के ग्राम जूना निवासी हरिकिशन कुर्मी की 13 वर्षीय पुत्री दीक्षा कुर्मी की डॉक्टर के इंजेक्शन के लगाने के तत्काल बाद मौत हो गई।मृत बच्ची के परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है।मृत बच्ची तीन भाइयों में इकलौती बहिन थी।बच्ची में मामा राम अवतार कुर्मी ने झोलाछाप डॉ अजय राय पर गलत ईलाज करने का आरोप लगाते हुए बताया कि बच्ची को सर्दी जुकाम की शिकायत थी जिसके ईलाज के लिए डॉ अजय राय ने घर आकर नस में इंजेक्शन लगया जिसके बाद बच्ची की हालत बिगड़ने लगी।हालत बिगड़ती देखा परिजन बच्ची को इलाज के सागर ले जा रहे थे रास्ते मे बच्ची की मौत हो गई।बच्ची की म्रत्यु के मामले में सरकारी डॉ संदीप असाटी ने बताया कि मृतिका का पोस्ट मार्टम किया गया है रिपोर्टर आने पर म्रत्यु के कारणों का पता चलेगा बता दे कि बच्ची की मौत की जानकारी जैसे ही गांव में पहुंची तो झोलाछाप डाक्टर की अस्पताल के पास भीड़-भाड़ उमड़ पड़ी वही पुलिस ने रात में ही मोर्चा संभाला समय मिलते ही देर रात करीब 2:00 बजे झोलाछाप डॉक्टर रफूचक्कर हो गया...