आवारा कुत्तों से परेशान डॉक्टर का वायरल पत्र
विकास की कलम /सागर मध्य प्रदेश
आवारा कुत्तों से परेशान बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ सर्वेश जैन ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष को पत्र लिखा है जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है इस पत्र में कम किराए/भाड़े में आवारा कुत्तों को स्थानांतरित करने की बात कहि गयी है
तो साथ ही पत्र में सरकार पर भी टिप्पणी कर लिखा गया है कि सरकारी लोग बंगलों में रहते हैं, उनके पास सुरक्षा होती है, लेकिन आम आदमी पर लगातार कुत्तों का खतरा बना रहता है
डॉक्टर सर्वेश जैन द्वारा लिखे गए पत्र की कॉपी विकास की कलम को भी मिली है, पत्र को लेकर डॉक्टर सर्वेश जैन ने विकास की कलम को बताया कि उनकी कॉलोनी में भी आवारा कुत्तों की वजह से घटनाएं हो चुकी है गौर तलब है कि कि इन आवारा कुत्तों के लिए सागर नगर निगम ने निगम अध्यक्ष की अगवाई में एक प्रस्ताव पारित किया गया था कि सागर में जितने भी आवारा कुत्ते है तो उनकी नसबंदी की जाएगी लेकिन काई माह गुजर जाने के बाद भी इस और नगर निगम ने ध्यान नहीं दिया सागर नगर निगम की इस लापरवाही के चलते बुलदेलखण्ड के डॉक्टर सर्वेश जैन ने ट्रक एशोसिएशन के अध्यक्ष को पत्र लिखा जो पूरे शहर में जनचर्चा का विषय बना हुआ है ..
डॉ सर्वेश जैन बीएमसी