बैंक फ्रॉड उजाकर किया तो
सुपारी देकर बैंक मैनेजर पर कराया गया जानलेवा हमला
विकास की कलम /जबलपुर
- जबलपुर 24 फरवरी के दिन असिस्टेंट बैंक मैनेजर पर हुए हमले को अंजाम देने वाले आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है.. प्राणघातक हमले के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। अस्सिटेंट बैंक मैनेजर पर बैंक लोन फाॅड उजागर करने से ख़फ़ा युवकों ने सुपारी देकर हमला कराया था..पुलिस ने वारदात में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि थाना सिविल लाईन में 24 फरवरी की रात मारपीट में घायल शैलेष श्रीवास गायत्री नगर जिला कटनी को उपचार के लिए जबलपुर अस्पताल में भर्ती कराये.. घायल श्रीवास ने बताया कि वह रोज की तरह कटनी से जबलपुर पहुंच रहा तभी पैदल अपने ऑफिस जा रहा था.. इसी दौरान बाइक से आए पांच लोगों ने शैलेश पर चाकू से हमला कर दिया.. घायल की निशान देही पर पुलिस ने कुछ संदेशों को गिरफ्तार किया जिनसे पूछताछ में पूछताछ करने पर बात सामने आई कि गौरव पटेल व शुभम पासी की एच.डी.बी. फाइनेंसियल सर्विस में अनियमितता शैलेश ने उजागर की थी। जिसकी वजह से दोनों के द्वारा अन्य तीन आरोपी सागर यादव एवं आनंद बर्मन उर्फ बब्बा तथा सौरभ केवट को रुपए देकर चाकू मारने हेतु राजी किया गया। बीस हजार रूपये लेकर सागर यादव एवं आनंद बर्मन उर्फ बब्बा तथा सौरभ केवट द्वारा चाकूबाजी की घटना की गई। घटना में दो अन्य राजा व आशीष के नाम भी सामने आए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है..
प्रियंका शुक्ला (एएसपी )
जबलपुर से विकास सोनी की रिपोर्ट