जबलपुर में जारी है अवैध उतखनन का खेल.. मूक दर्शक बना प्रसाशन
विकास की कलम /जबलपुर
जबलपुर के बरगी तहसील में आने वाले ग्राम पंचायत घाटपिपरिया के सरपंच पति एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा ग्राम चनेरी में शासकीय एवं निजी जमीन पर बगैर अनुमति के तालाब की खुदाई की जा रही है।
साथ ही उससे निकलने वाली मुरम का अवैध रूप से परिवहन कर एक निजी व्यक्ति को बेचे जाने का मामला सामने आया है।
गौरतलब हो की पूर्व में इसी शासकीय तालाब को कुछ षड्यंत्रकर्ताओ द्वारा निजी जमीन बता कर बेच दिया गया था। जिसे राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया था।
परंतु पंचायत सरपंच के पति द्वारा बिना पंचायत सचिव सहसचिव की जानकारी के सारी वारदात को अंजाम दिया। उनके द्वारा यहां पोकलैंड मशीनों द्वारा मुरम की खुदाई करवाई जा रही है।
एवं हाईवा द्वारा घाटपिपरिया चौराहे पर बन रहे पेट्रोल पंप के लिए मुरम का परिवहन किया जा रहा है। जिसकी शिकायत खनिज विभाग को भी की गई परंतु कोई कार्यवाही न होना प्रशासन की संलिप्तता भी दर्शाता है। आईए जानते हैं इस गंभीर विषय को लेकर क्या कहते हैं जिम्मेदार
दीपक सक्सेना कलेक्टर जबलपुर
कमलेश चौर्या थाना प्रभारी बरगी