Vikas ki kalam

बीच सड़क जलकर खाख हुई कार, बाल बाल बचा जैन परिवार..

बीच सड़क जलकर खाख हुई कार, बाल बाल बचा जैन परिवार..






विकास की कलम/जबलपुर 

जबलपुर में पाटन बाईपास में अचानक एक क्विड कार में आग लग जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आनन फानन में क्षेत्रीय जनों द्वारा कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग इतनी भयावह थी ।कि उसने पूरी कार को मिनटो में जला कर खाक कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर के सुभाष नगर में रहने वाला जैन परिवार सागर से अपनी क्विड कार में जबलपुर लौट रहा था । अचानक गाड़ी गर्म होने पर कार चालक ने गाड़ी को रोका और सभी गाड़ी से उतर गए घटना के समय गाड़ी में पूरे परिवार के 5 सदस्य बैठे हुए थे। वह तो गनीमत रही की वाहन चालक की सूझबूझ से गाड़ी में सवार सभी लोग गाड़ी से उतरे और फिर अचानक गाड़ी में आग लग गई घटना को लेकर जैन परिवार काफी भयभीत हो गया वहीं क्षेत्रीय जनों ने जैसे ही इस पूरी घटना को दिखा वैसे ही तत्काल गाड़ी में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। 



एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने