पूर्व सीएम शिवराज से मंच में माइक छुड़ाने की कोशिश
विकास की कलम/विदिशा
पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक।
विदिशा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा के दौरान मंच पर एक अज्ञात व्यक्ति माइक छुड़ाने के लिए पहुंचा।
सुरक्षा में तैनात बॉडी गार्ड ने किसी घटना होने के पहले धर दबोचा
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ चुनाव प्रचार के दौरान एक सुरक्षा चूक सामने आई है. पूर्व सीएम शनिवार रात विदिशा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक ने उनका माइक छीनने की कोशिश की.
सोशल मीडिया पर वायरल कथित वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि एक युवक मंच पर शिवराज सिंह चौहान का माइक्रोफोन छीनने की कोशिश कर रहा है. इससे पहले कि वह कामयाब हो पाता, सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ लेते हैं और वहां से दूर लेकर चले जाते हैं.
घटना के बाद शिवराज को वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, "कोई बात नहीं."
सुरक्षा उल्लंघन के बारे में पूछे जाने पर, कोतवाली पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर मनोज दुबे ने कहा कि उन्हें भी सोशल मीडिया के जरिए इस घटना के बारे में पता चला. उन्होंने कहा, "हम विदिशा के माधव नगर इलाके में हुई घटना के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे. युवक को पुलिस को नहीं सौंपा गया है.