दबंग महिला 2 मिनट में छुड़ा लाई अवैध रेत का जब्त टैक्टर..देखता रह गया खनिज विभाग
विकास की कलम / छतरपुर एमपी
वैसे तो आपने रेत माफियाओं की दबंगई के किस्से,लाखों बार सुने होंगे। लेकिन इस बार जो कैमरे में नजारा कैद हुआ है, वह काफी अलग है। दरअसल मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का है। जहां सिविल लाइन थाना अंतर्गत, खनिज विभाग द्वारा पकड़े गए रेत के ट्रैक्टर ट्राली को, एक दबंग महिला द्वारा महज 2 मिनट में छुड़ा लिया गया। महिला की दबंगई का अंदाजा आप इस बात से लगा लीजिए की, जब खनिज विभाग के अधिकारी ट्रैक्टर को जब्त करके ले जा रहे थे। तब दबंग महिला बीच रास्ते में खड़े होकर, न केवल खनिज विभाग के अधिकारियों से अभद्रता करने लगी। बल्कि खुद ट्रैक्टर पर चढ़कर , माइनिंग अधिकारी रमाकांत तिवारी पर दबाव बनाते हुए, ट्रेक्टर को जबरन छुड़ा लिया। इधर माईनिंग अधिकारियों की माने तो, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गुरैया रोड पर , खनिज विभाग की टीम रेत माफियाओं पर कार्यवाही करने पहुंची थी। और एक अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली को जप्त करते हुए थाने लाने की कार्यवाही की जा रही थी। लेकिन बीच रास्ते में ही दबंग महिला ने ट्रैक्टर छुड़ाया। और अपने साथ ले गई। इसके बाद खनिज अधिकारियों द्वारा सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई शिकायत पर , सिविल लाइन पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित , अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया है।
यहां जानिए विस्तार से
छतरपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत एक महिला द्वारा खुलेआम दबंगई से खनिज विभाग द्वारा जब्त किए गए रेत के ट्रेक्टर ट्राली को छुड़ाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गुरैया रोड पर खनिज विभाग की टीम रेत माफियाओं पर कार्यवाही करने पहुंची और एक अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली को जप्त करते हुए थाने लाने की कार्यवाही की जा रही थी कि अचानक एक दबंग महिला द्वारा माइनिंग अधिकारी रमाकांत तिवारी पर दबाव बनाते हुए ट्रेक्टर को जबरन छुड़ाते हुए गुन्डागर्दी की गई माइनिंग अधिकारी रमाकांत तिवारी की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया गया है हम आपको बता दें कि उक्त पूरी घटना का वीडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल हुआ था पूरे मामले में टीआई बाल्मीक चौबे ने बताया कि खनिज विभाग के रमाकांत तिवारी की शिकायत पर जप्त ट्रैक्टर को छुड़ा कर ले जाने वाले सुनीता तिवारी, संजय नगायच, मोहित तिवारी पर मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया गया है।
बाल्मीक चौबे टीआई सिविल लाइन