Vikas ki kalam

20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए पटवारी और सहायक


20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए पटवारी और सहायक


विकास की कलम/जबलपुर

 ग्राम मनखेड़ी में आवेदक की माता श्रीमती ओमकारी बाई एवम् पिता पुरुषोत्तम साहू के नाम की कृषि भूमि के सीमांकन करने, नक्शा बटांक एवं ईटीसी मशीन से नाप कराने के एवज में  ₹30000 रिश्वत की मांग की गई। जिसकी शिकायत पर लोकायुक्त  जबलपुर ने आज दिनांक को पटवारी अमित दुबे के कहने पर सौरभ अग्रवाल, अग्रवाल कंप्यूटर शहपुरा को अग्रवाल computers फोटोकॉपी की दुकान तहसील शहपुरा भिटोनी के पीछे में शेष ₹20000 की रिश्वत राशि लेते हुए  लोकायुक्त जबलपुर टीम  के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे,  इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दीवान एवं 5 अन्य सदस्यों  ने  रंगे हाथों पकड़ा कर  आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है!

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने