शराब दुकान में बैंड बाजा लेकर क्यों पहुंची महिलाएं
शराब दुकानों के पास से शराबियों को हटाने के लिए
महिलाओं ने बैंड बाजे के साथ शराबियों की ली खबर
विकास की कलम जबलपुर
जबलपुर पुलिस इन दिनों शराबियों के सामने बेबस दिखाई पड़ रही है जहां पुलिस को शराब दुकान ठेकेदारों की मनमानी और शराब दुकान के आसपास शराबियों की भीड़ को हटाने के लिए समाजसेवी संगठनो की महिलाओं और बैंड बाजे का सहारा लेना पड़ रहा है जहां पुलिस बाकायदा महिलाओं के पीछे-पीछे बैंड बाजे को आगे रखकर शराबियों को समझाश देने में लगी हुई है जहां मामला जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र का है धनवंतरी नगर चौक पर आए दिन शराबियों की मनमानी देखने को मिल रही है जहां शराब ठेकेदारों और अवैध अतिक्रमण कार्यों पर पुलिस के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई तो समाजसेवी महिलाओं ने पुलिस के साथ मिलकर कार्य करने की योजना बनाई है पुलिस भी बाकायदा बैंड बाजो के साथ शराबियों को समझाइश देने के लिए पिछले कई दिनों से कार्य कर रही है पर इसका असर कितना हुआ है यह तो मौके पर ही दिखाई देता है पुलिस के अधिकारी भले ही अपनी पीठ थपथपाने के लिए किसी भी प्रकार का बहाना करें पर हर दिन यही कहानी धनवंतरी नगर चौराहे पर बार-बार देखने को मिलती है।
For video news click here
Tags
जबलपुर jabalpur
AJAB-GAJAB
Crime
information
jabalpur
Jan-samsyaa
madhy pradesh
police
STATE-NEWS
top
Video