Vikas ki kalam

मोदी को लेकर , महंत चंदेल की अनोखी भविष्यवाणी..



मोदी को लेकर , महंत चंदेल की अनोखी भविष्यवाणी..





विकास की कलम

चंदेल की भविष्यवाणी नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे विपक्ष प्रधानमंत्री पद को लेकर लड़ता रह जाएगा।

नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की 7, 8 ,13 जून तारीख को ले सकते हैं शपथ

 

सनातन की रक्षा हेतू तिबारा पीएम बनेंगे मोदी



हिंदूवादी सनातनी महंत गुरुजी राजू चंदेल जो की मां काली के अनंत भक्त व साधन है। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि मां काली के आशीर्वाद से देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे
उन्होंने यह भी दावा किया कि विश्व के चक्रवर्ती सम्राट और भारत के गौरव शाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 7, 8 ,13 जून, को प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ले सकते हैं।

खबरों में आगे पढ़िए कैसे दृश्य मूवी की तर्ज पर जबलपुर में हुआ खौफनाक मर्डर

महंत गुरुजी महंत राजू चंदेल ने कहा कि मां भद्रकाली ने मुझे सपने में बताया कि सनातन धर्म की रक्षा करने वाले देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन तारीख को शपथ ले सकते हैं और वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं जो तमाम जाति धर्म और पूरे विश्व के लोगों को लेकर सनातन धर्म की पटाखा चारों दिशाओं में फहराएंगे

महंत गुरुजी राजू चंदेल ने यहां भी कहा कि देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री विश्व पर मंदा रहे मंडरा रहे परमाणु युद्ध के खतरे व विश्व युद्ध को डालने में अहम भूमिका निभाएंगे देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के इस कार्य को लेकर तथा विश्व में शांति स्थापित करने को लेकर आने वाले समय में देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को नोबेल पुरस्कार भी मिल सकता है और उसके साथ-साथ। भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी को आज विश्व के नेता डॉक्टर नेल्सन मंडेला महात्मा गांधी की तरह मानने लगेंगे।

खबरों में आगे है... कलेक्टर साहब ने ऐसा चलाया डंडा की जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया स्कूल माफिया

महंत गुरुजी राजू चंदेल ने कहा कि हमारे देश के गौरवशाली मां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विश्व स्तर पर देश को आगे बढ़ाया है और विश्व गुरु बनाया है आज उनकी सलाह मशवरा और बात का और लोहा विश्व के बड़े-बड़े महाशक्तियां और उनके नेता मानते हैं यही भारत और सनातन धर्म की ताकत है।


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने