विकास की कलम/ग्वालियर
ग्वालियर शहर में इन दिनों दो अनाड़ी बदमाश काफी चर्चा में है जहां बदमाशो ने एक मेडिकल में अन्दर घुसकर लूट की करने की कोशिश की। लेकिन कामयाबी न मिलने पर बदमाश धमकी देकर भाग निकले। लूट की कोशिश की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। बहोड़ापुर पुलिस इस मामले की जांच की बात कह रही है। गौरतलब हो की ग्वालियर में इन दोनों अपराध करना एक फैशन सा बन गया है वही छोटी उम्र के लड़के हाथों में कटा थाम कर जल्दी से पैसा कमाने और अपनी बदमाशी की दुकान चलाने लगातार प्रयास कर रहे हैं।
खबरों में आगे पढ़े जबलपुर पुलिस ने क्यों लिखा फ्लिपकार्ट और अमेजॉन को लेटर
वीडियो खबर देखने के लिए क्लिक करें
मेडिकल स्टोर संचालक ने बताई आप बीती
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरम में राहुल गुप्ता अपना मेडिकल संचालित करते है। बीती रात 11 बजे के करीब राहुल अपना मेडिकल बंद करने वाले थे, उससे ठीक पहले मेडिकल में दो नकाबपोश बदमाश घुस आए। बदमाशों ने कट्टे का डर दिखाते हुए मेडिकल संचालक राहुल के गले से चेन छीनने की कोशिश की, लेकिन राहुल उस दिन चेन पहनकर नही आया था, इसके बाद बदमाश गल्ले से रुपए निकालने लगे, लेकिन उसमें भी केश नही था। जब कामयाबी नही मिली तो दोनों बदमाश मेडीकल संचालक राहुल को धमकाते हुए मौके से फरार हो गए। ये पूरी घटना मेडिकल के अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित मेडिकल संचालक राहुल गुप्ता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी वही पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशो की पहचान कर गिरफ्तार कर के प्रयास किए जा रहे हैं।
जब काल भैरव को सिगरेट पिलाना पड़ गया महंगा... पढिए पूरी खबर
खराब किस्मत ने बना दिया मज़ाक
बदमाश ने शुरुआत में तो काफी बुलंदी के साथ हाथों में कटा थाम कर लूट के इरादे से दुकान में एंट्री मारी लेकिन शायद उनके राशिफल में नाकामी ही लिखी होगी। क्योंकि आते ही साथ सबसे पहले उन्होंने दुकान संचालक के गिरेबान पर झपट्टा मार कर चैन खींचने की कोशिश की । लेकिन अफसोस की उस दिन दुकान संचालक चैन पहनना भूल गया था। उसके बाद बदमाशों ने दुकान के गल्ले में हाथ डालना शुरू किया। लेकिन इस बार भी फूटी किस्मत ने अनाड़ी बदमाशों को धोखा दे दिया। दरअसल कुछ समय पहले ही गल्ला खाली कर दुकान संचालक पैसे घर भिजवा चुका था।
गरीबों के रैन बसेरा में चल रही थी दारू मटन पार्टी और फिर पहुंच गए अधिकारी