Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

Oyo में राहुल..UID में हुसैन, शादी डॉट कॉम में भी झूठी पहचान बताकर महिला से दुष्कर्म





विकास की कलम/जबलपुर
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक बार फिर से अपनी असली पहचान छुपाते हुए। एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने की वारदात सामने आई है। इस पूरे मामले में सबसे खास बात यह है कि आरोपी द्वारा विश्वसनीय shaadi.com जैसी मेट्रोमोनियल वेबसाइट को भी गुमराह करते हुए। न केवल अपना रजिस्ट्रेशन करवाया बल्कि इस रजिस्ट्रेशन की आड़ में एक युवती से परिचय कर उसके साथ नजदीकियां बढ़ाते हुए गलत काम भी किया। Shaadi.com में राहुल के नाम से रजिस्टर्ड इस शख्स का खुलासा तब हुआ जब महिला द्वारा उक्त व्यक्ति की बारीकी से छानबीन की गई। पहचान छुपा कर राहुल द्वारा पहले संबंध बनाए गए और उसके बाद शादी से इनकार किया जब महिला ने राहुल की बारीकी से पड़ताल की तो पता चला कि वह राहुल नहीं बल्कि मोहम्मद हुसैन है।

यहां जानिए क्या है पूरा मामला..??


प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी युवक मोहम्मद हुसैन राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है और गोवा में हाउसकीपिंग का काम करता है। बीते साल सितंबर 2023 में मैट्रिमोनियल साइट shaadi.com पर उसकी पहचान जबलपुर की 35 वर्षीय महिला से हुई थी। इस दौरान नकली पहचान वाले राहुल ने महिला को अपने प्यार के झांसे में फंसाते हुए। काफी नजदीकियां बढ़ा ली थी। दोनों के बीच विश्वास की डोर काफी मजबूत हो चली थी और फिर मुलाकातों के सिलसिलों के दौरान युवक द्वारा जबलपुर के दर्पण होटल में महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए गए। क्योंकि युवक के द्वारा महिला को शादी कर एक अच्छी जिंदगी देने का वादा किया गया था लिहाजा महिला भी युवक के झांसे में आ गई।



जब शादी की बात आई , तो युवक ने पलटी खाई

नकली पहचान बनाकर मोहम्मद हुसैन से राहुल बने युवक ने महिला की स्थिति और विश्वास का भरपूर फायदा उठाया इस दौरान उसने कई बार महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और हर बार शादी की बात को लेकर किसी न किसी बहाने के साथ वह किनारा कर लिया करता था। जब महिला ने शादी करने की जिद पकड़ ली तो नकली पहचान वाले राहुल ने अपना असली चेहरा दिखाना शुरू कर दिया। उसने बात बात पर महिला के साथ विवाद करना शुरू कर दिया ताकि महिला खुद-ब-खुद उससे दूर चली जाए और उसका राज हमेशा के लिए दफन हो जाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नकली पहचान वाले राहुल ने आखिरी समय में महिला से शादी करने से साफ इनकार कर दिया। जिस पर महिला को शक हुआ और उसने राहुल के दस्तावेजों की पड़ताल की।

आधार कार्ड पर मोहम्मद हुसैन..

लगातार लड़के की शादी की बात से मुकरने को लेकर महिला काफी परेशान हो चली थी। उसे डर सताने लगा था की कहीं राहुल की जिंदगी में कोई और लड़की ने तो एंट्री नहीं ले ली है। यही कारण था कि महिला जल्द से जल्द राहुल के साथ शादी कर सेटल होना चाह रही थी। बीती 27 नवंबर को महिला ने नकली पहचान के जरिए राहुल बने युवक से अंतिम बार शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन राहुल ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। इस दौरान पास में ही पड़े राहुल के पर्स में राहुल का आधार कार्ड रखा हुआ था। जैसे ही महिला ने राहुल के आधार कार्ड पर नजर डाली तो पता चला कि उसका असली नाम मोहम्मद हुसैन है। जब राज़ खुला तो हकीकत सामने आते ही महिला बौखला गई। बातों बातों में महिला को यह भी पता चला कि राहुल पहले से शादीशुदा है। इधर नकली पहचान के जरिए मोहम्मद हुसैन से राहुल बने युवक ने अपना भांडा फूटने पर महिला को धमकियां देना शुरू कर दिया।

जबलपुर की यातायात व्यवस्था सुधारने सड़कों पर उतरे एसपी कलेक्टर

सलाखों के पीछे पहुंचा फरेबी मोहम्मद हुसैन

लंबे समय से हो रहा है शारीरिक शोषण और फिर राहुल के मोहम्मद हुसैन निकलने के धोखे महिला काफी आहत हुई। अपने साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर महिला ने जबलपुर के लॉर्डगंज थाने में फरेबी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। लार्डगंज पुलिस ने बताया कि आरोपी ने झूठी पहचान का इस्तेमाल कर शादी डॉट कॉम पर प्रोफाइल बनाई थी।इधर मैट्रिमोनियल साइट पर सवाल उठाते हुए पुलिस ने शादी डॉट कॉम को नोटिस भेजकर पूछा है कि बिना आधार कार्ड सत्यापन के कैसे अकाउंट बनाया गया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने अन्य मामलों में इसी तरीके से किसी को ठगा तो नहीं।


Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post