शीतलहर की आगोश में जबलपुर
पारा 6* से 4* पर लुढ़का
विकास की कलम/जबलपुर
वैसे तो ठंड का मौसम काफी सुहाना होता है लेकिन इस बार ठंड के इस सीजन में पहली बार पारा 4 डिग्री पर आ गया। इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह शनिवार को रही, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों के दौरान तीव्र शीत लहर चल सकती है। ठंड से बचाव के लिये भी खासकर बुजुर्गों और बच्चों को आगाह किया गया है। पिछले तीन दिनों से पारा 6 डिग्री पर स्थिर रहा, शनिवार को अचानक 2 डिग्री और नीचे गोते लगा गया. सुबह से ही लोग ठंड में कांपते रहे, दिनभर सर्द हवाओं की चुभन बनी रही. कड़ाके की ठंड व शीतलहर के चलते जनजीवन प्रभावित है।
जबलपुर के रैन बसेरा में गरीबों से उगाही करने वाला हुआ बेनकाब
हवा में नमी बढ़ने से गलन अधिक हो गई है। इन हालातों के बावजूद नगर निगम के कर्णधारों को सार्वजनिक स्थानों पर अलाव लगाने की आवश्यकता महसूस नहीं हो रही है। वायू गुणवत्ता के नाम पर रैन बसेरों में हीटर का राग अलापा जा रहा है, जबकी सैंकड़ों लोग आज भी खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहे हैं. शहर के सार्वजनिक स्थान रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, रिक्शा स्टेण्ड, बल्देवबाग, बड़े महावीर, छोटे महावीर, नगर निगम, सिविक सेंटर, ग्वारीघाट, रानीताल चौक, लेबर चौक, क्षेत्रीय बस स्टेण्ड दमोहनाका में अलाव नजर नहीं आ रहे हैं। शनिवार को इस सीजन की सबसे सर्द रात रही, जब पारा 4 डिग्री पर लुढ़क आया।
पिछले तीन दिनों से शहर में कड़ाके की ठण्ड का दौर चल रहा है। सुबह शाम गलाव भरी ठण्ड और दोपहर में शीतलहर ने जनजीवन गलाव भरी ठंड से जनजीवन प्रभावित, तीव्र शीतलहर की संभावना को प्रभावित कर रखा है। चौबीसों घंटे लोग गर्म वस्त्रों से लदे नजर आ रहे हैं। रात को सड़के जल्दी वीरान हो जाती हैं। ठण्ड से बचने लोग जल्दी घरों में दुबक जाते हैं। वहीं दूसरी ओर सुबह दिनचर्या देर से शुरू होती है। सुबह स्कूल जाने में बच्चों को खासी परेशानी हो रही है। लेकिन अभी तक प्रायवेट और सरकारी स्कूलों का समय नहीं बदला। जबकि तापमान दिन प्रतिदिन नीचे लुढ़क रहा है। हवा में गलन बढ़ रही है, जिससे ठण्ड बढ़ रही है।
मौसम कार्यालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान नगर का अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 2 डिग्री कम दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस सामान्य से डिग्री कम दर्ज किया गया। हवा में नमी प्रातःकाल 82 प्रतिशत और सायंकाल 42 प्रतिशत दर्ज की गई। सूर्योदय सुबह 6.44 बजे और सूर्यास्त शाम 5.21 बजे हुआ। उत्तरी हवायें 3-4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं । प्रदेश में सबसे ठण्डा जिला कल्याणपुर (शहडोल) रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री तक नीचे लुढ़क गया। अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहने और तीव्र शीतलहर चलने की संभावना है। गत वर्ष आज के दिन अधिकतम तापमान 25.5 और न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री दर्ज किया गया था।
कृपया शोर न मचाए...सरकारी स्कूल में बच्चों का भाग्य विधाता... सो रहा है..
2021 में चार डिग्री पर आया था पारा..... मौसम विभाग के प्रवक्ता ने ईएमएस को बताया कि जबलपुर में 3.6 डिग्री तक तापमान आने का रिकार्ड 8 जनवरी 2023 को दर्ज किया गया था. इसके बाद 4.8 डिग्री तापमान 30 जनवरी 21, 29 जनवरी 2011 और 20 दिसम्बर 2021 को रिकार्ड किया गया था. इसी तरह 28 जनवरी 2001 को 4.4 दर्ज किया गया था. इस लिहाज से 3 साल बाद फिर पारा 4.6 तक आ गया.
2021 में चार डिग्री पर आया था पारा..... मौसम विभाग के प्रवक्ता ने ईएमएस को बताया कि जबलपुर में 3.6 डिग्री तक तापमान आने का रिकार्ड 8 जनवरी 2023 को दर्ज किया गया था. इसके बाद 4.8 डिग्री तापमान 30 जनवरी 21, 29 जनवरी 2011 और 20 दिसम्बर 2021 को रिकार्ड किया गया था. इसी तरह 28 जनवरी 2001 को 4.4 दर्ज किया गया था. इस लिहाज से 3 साल बाद फिर पारा 4.6 तक आ गया.