Vikas ki kalam

जबलपुर में दहाड़े.. रिटायर्ड मेजर जनरल जी.डी बख्शी



विकास की कलम/जबलपुर

संस्कारधानी जबलपुर में देश के शेर रिटायर्ड मेजर जनरल जी.डी बख्शी का आगमन हुआ। वे पराक्रम फाउंडेशन ने जबलपुर में आयोजित एक सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जाति काठ राजनीति करने वालों को आड़े हाथ लिया। वहीं बांग्लादेश के मुद्दे पर दहाड़ते हुए उन्होंने मौका परस्तों को सबक सिखाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति बहुत ही चुनौती पूर्ण है। 1971 में जो हमने युद्ध किया था वहां पर दक्षिण एशिया की स्थिति का कायापलट कर दिया था। लेकिन आज स्थिति दूसरी है। अमेरिका की सीआईए ने पाकिस्तान की आईएसआई के साथ मिलकर बांग्लादेश में तख्ता पलट कर दिया। आज हालात बांग्लादेश में ऐसे बन गए हैं कि हिंदुओं को प्रताड़ित कर रहे हैं । उनकी हत्या कर रहे हैं । महिलाओं के साथ बलात्कार कर रहे हैं उनके मंदिर तोड़ रहे हैं।

 आगे पढ़िए... ऐसा क्या हुआ की..जबलपुर भाजपा नगर अध्यक्ष को आने लगे धमकी भरे कॉल

रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी ने कहा कि अब तो बांग्लादेश यहां तक कह रहा है कि हम दिल्ली में आगमन करेंगे। हमारे द्वारा पूर्व में बांग्लादेश का उद्धार किया गया था और अब एक बार फिर से इतिहास को दोहराना बाकी है। वर्तमान का समय बेहद चुनौती पूर्ण समय है। आज के समय दूसरों से ज्यादा घर के भेदियों से सावधान रहने की जरूरत है। युवाओं को यह बात समझनी होगी कि उन्हें चीन पाकिस्तान बांग्लादेश के साथ-साथ घर के भेदी जो की मोउसिस्ट ,टेररिस्ट हैं उनसे भी बड़ी सावधानी से निपटना है।


हिंदू देश बनाने की कही बात

जीडी बख्शी ने कहा की.. आज जो बांग्लादेश के हालात है और अभी-अभी बिल से निकला यह छोटा सा देश जो कि भारत को आंख दिखाने का काम कर रहा है। बांग्लादेश नामक यह बेवकूफ देश जो हेकड़ी दिख रहा है। जो की लड़ने की आतुरता दिख रहा है। इसे देखते हुए सिलीगुड़ी के पास का जो बांग्लादेश का क्षेत्र है उसे कैप्चर कर लेना चाहिए। और फिर सारे विस्थापित हिंदुओं को वहां पर बसा देना चाहिए और फिर वहां पर हिंदू देश बनना चाहिए।


आस्तीन की सांप है महबूबा मुफ्ती की बेटी

मेजर जनरल रिटायर्ड जीडी बख्शी ने जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती की बेटी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आस्तीन का सांप पूरे देश में अगर कोई जीती जागती मिसाल है... तो वह है इल्तिजा मेहबूबा मुफ्ती। उन्होंने कहा कि मेहबूबा मुफ्ती को मुख्यमंत्री बनाकर हमने बहुत बड़ी गलती की थी, जिसका खामियाजा हम आज तक भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि उस ने पूरे देश का बहुत नुकसान किया हैं। वो अपने आप को बहुत बड़ा देशभक्त बताती हैं पर इनसे बड़ा देशद्रोही देश में कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि बहुत ही खुशी की बात है कि कश्मीर के ही लोगों ने इन्हें इनका सही चेहरा और सत्य दिखाए।


फौजियों की पेंशन को लेकर कहीं बात

देश में बढ़ती आतंकवादी गतिविधि घटनाओं को लेकर जीडी बख्शी कहा कि पहले हमने आतंकवाद की कमर तोड़ दी थी। इसके बाद लोग निश्चित हो गए। देश की बहुत सारी बॉर्डर से फौजी हटा भी दी गई। उन्होंने कहा कि जब देश की बॉर्डर में गैप खोले जाते हैं तो फिर दुश्मन भी देखा है कि यहां से अंदर घुसने की जगह है जिसका की आतंकवादों ने फायदा भी उठाया है। उन्होंने कहा कि अब देश में एक नया विकल्प शुरू हो रहा है कि फौज में पैसा बहुत लग रहा है उसे कम करो। सैनिकों को पेंशन देनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि सिर्फ फौजी की पेंशन पर ही सरकार को आखिर क्यों तकलीफ हो रही है।


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने