Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

सोनम फिर हुई बेबफा.. फेसबुक फ्रैंड बन , हड़पे 53 लाख..




 विकास की कलम/जबलपुर 

जबलपुर जिले में एक उम्र दराज बड़े मियां को सोशल मीडिया के जरिए सोनम ने 53 लाख रुपए की चपत लगा दी है। 70 साल के बड़े मियां को दोस्ती करने का चस्का इतना महंगा पड़ जाएगा। उन्होंने ख्वाबों खयालों में भी नहीं सोचा था। इधर जालसाज सोनम ने भी ऐसे ही बड़े मियां लोगों के लिए फेसबुक पर अपनी दोस्ती का दस्तर खान बिछाकर रखा था। अब बस इंतजार था किसी ऐसे का जो सच्ची दोस्ती के लिए कुछ भी कर गुजर जाने को तैयार हो। हुआ भी कुछ ऐसा ही...सोनम ने फेसबुक प्लेटफार्म पर फ्रेंडशिप का जाल बिछाया और बड़े मियां इस जाल में खुद व खुद आकर फंसते चले गए। दिल से होती हुई दोस्ती गले में आते-आते तक कुछ इस कदर फंसी की महज तीन हफ्ते के अंदर 53 लख रुपए की चपत लग गई।

जानिए क्या है पूरा मामला...

मामला मध्य प्रदेश की संस्कारधानी से जुड़ा हुआ है जहां जबलपुर में एक रिटायर पेंशनर बुजुर्ग सोनम की बेवफाई का शिकार हुए हैं। दरअसल नेपियर टाउन में रहने वाले 70 वर्षीय मसूद हुसैन के मोबाइल पर फेसबुक प्लेटफार्म के जरिए सोनम यादव नाम की एक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट पहुंचती है। आकर्षक प्रोफाइल पिक्चर और सामने से आई फ्रेंड रिक्वेस्ट को मसूद इंकार न कर सके और दिल्लगी करने की नीयत से दोस्ती की पेशगी को स्वीकार करते हुए सोनम के साथ फेसबुक के प्लेटफार्म पर दोस्ती का इजहार करने लगे। शुरुआत में तो दोनों ने एक दूसरे का परिचय और हाल-चाल जाना और फिर धीरे-धीरे मैसेंजर के जरिए दोनों के बीच काफी लंबी बातें होने लगी। बातों ही बातों में सोनम ने अपना जाल फेंकना शुरू किया और बड़े मियां को बताया कि वह एक विदेशी मूल की महिला है ( एनआरआई ) जो कि अमेरिका में रहती है। उसने खुद को पेशे से डॉक्टर बताया। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे का नंबर भी ले लिया। जिसमें दोनों घंटो बाते करने लगे। बातों ही बातों में सोनम ने भारत आने की इच्छा भी जाहिर की। अब चूंकि...दिल के गलियारे में "गुल गुलशन गुलफाम" गोते खा रहे थे। लिहाजा बड़े मियां सोनम को चाह कर भी इंकार न कर पाए। और यहीं से शुरू हो गया बेवफा सोनम की दोस्ती का मायाजाल...


लचर यातायात व्यवस्था को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने लगाई अधिकारियों की क्लास


अमेरिका से पहुंची दिल्ली..और बड़े मियां का निकला दिवाला..

बताया जाता है कि अपने तय शुदा कार्यक्रम के दौरान बीते 1 नवंबर को सोनम का बड़े मियां के पास कॉल आता है जिसमें वह बड़े मियां को बताती है कि वह दिल्ली पहुंच गई है और वह बड़े मियां के लिए कुछ सोने के समान का गिफ्ट लाई थी लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट में वह कस्टम में पकड़ गई है। सोनम ने बताया कि वह एयरपोर्ट में डॉलर्स और गोल्ड के साथ कस्टम डिपार्टमेंट में पकड़ी गई है। क्योंकि उसके द्वारा लाया गया गोल्ड के गिफ्ट का सामान लाखों का है लिहाजा कस्टम अधिकारी उसे छोड़ने के आवाज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

बड़े मियां ने पुलिस को बताया कि सोनम के इस झांसे में आकर उन्होंने सनम के द्वारा भेजे गए "क्यू आर" कोड पर ₹200000 सेंड कर दिए। लेकिन कुछ ही घंटे बाद सनम का दोबारा कॉल आया कि ₹200000 में कस्टम अधिकारी नहीं मांग रहे हैं उन्हें 10 लख रुपए चाहिए। जिस पर बड़े मियां द्वारा 10 लख रुपए सोनम को दे दिए गए। 10 लाख लेने के बाद सोनम ने कहा मैं होटल जा रही हूं वहां से आपको कॉल करती हूं। अब तक बड़े मियां का 12 लाख रुपए का दिवाला पिट चुका था।


जब काल भैरव को सिगरेट पिलाना पड़ गया महंगा... पढिए पूरी खबर


दिल्ली के होटल से सोनम ने फिर किया कॉल 

1 नवंबर को एयरपोर्ट से निकलने के बाद सोनम दिल्ली के एक होटल में जाकर रुकी और 3 नवंबर को उसने एक बार फिर से बड़े मियां को फोन मिलाया। उसने सबसे पहले तो बड़े मियां के दिल का हाल जाना और फिर उन्हें अपनी मीठी बातों में फंसाते हुए बोली...

"मसूद मेरे पास सिर्फ अमेरिकन डॉलर है, मेरा अमेरिका का बैंक खाता भी सीज कर दिया गया है मुझे यहां होटल के बिल और कुछ अन्य शॉपिंग के लिए पैसे चाहिए ... मैं यहां से 2 दिन बाद जबलपुर पहुंचूंगी वहां पहुंचकर तुम्हारे पूरे पैसे लौटा दूंगी"

सोनम ने अपनी बातों को इतने कॉन्फिडेंस के साथ कहा की चाह कर भी बड़े मियां इंकार न कर सके। इस दौरान सोनम द्वारा पांच अलग-अलग बैंक खातों के नंबर दिए गए। जिस पर बड़े मियां ने प्रत्येक खाते में तीन-तीन लाख रुपए जमा कर दिए। इस तरह दिल्ली के होटल में बेवफा सोनम ने बड़े मियां को 15 लाख रुपए की चपत लगाई।


सोनम ने रचा सीबीआई का जाल.. बड़े मियां हुए कंगाल। 

इधर बड़े मियां बेसब्री से सनम के जबलपुर पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने सोनम को जबलपुर की हर एक जगह घूमने का प्लान तैयार कर रखा था। जैसे-जैसे इंतजार की घड़ियां खत्म हो रही थी बड़े मियां का सब्र भी टूटता जा रहा था। लेकिन बड़े मियां को क्या पता था कि सोनम अब अपना आखिरी पैंतरा चलने वाली थी।

10 नवंबर को बड़े मियां मसूद हुसैन के पास एक अनजान नंबर से फोन आता है जिसमें यह बताया जाता है कि उन्होंने सोनम यादव नामक एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है जिसके पास से अमेरिकन डॉलर और सोना जप्त किया गया है उन्हें कस्टम अधिकारी को घूस देने की एवज में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सोनम  ने यह स्वीकार किया है कि वह अमेरिका से डॉलर और गोल्ड का सामान आपके लिए लेकर आई थी। कस्टम अधिकारी किया बात सुनकर बड़े मियां के पैरों तले जमीन ही खिसक गई और घबराहट में उन्होंने अपनी पत्नी को यह पूरी दास्तान बताई।अगले दिन 11 नवंबर को फिर से कस्टम अधिकारी का फोन आया और उसने बताया कि अब यह पूरा मामला सीबीआई के हाथों में चला गया है और जल्दी एक टीम उन्हें गिरफ्तार करने पहुंच रही यदि बचाना चाहते हो तो जैसा बताया जा रहा है वैसा करो....


जबलपुर की यातायात व्यवस्था सुधारने सड़कों पर उतरे एसपी कलेक्टर


खेल खत्म पैसा हजम... मोबाइल हुआ स्विच ऑफ। 

कस्टम अधिकारी लगातार बड़े मियां को फोन लगाकर गिरफ्तारी से बचने के लिए दिशा निर्देश देता रहा इस दौरान सोनम भी बड़े मियां के साथ लगातार संपर्क में रही। सीबीआई को सेट करने के लिए कस्टम अधिकारी द्वारा दो दर्जन से अधिक बैंक अकाउंट नंबर दिए गए जिसमें थोड़े-थोड़े कर तकरीबन 26 लाख रुपए जमा करवाए गए। 16 नवंबर से लेकर 25 नवंबर के बीच अब तक बड़े मियां को 53 लख रुपए की चपत लग चुकी थी। धीरे-धीरे खेल खत्म होने की कगार पर आ चुका था और अब तक बड़े मियां की भी आंखें खुल चुकी थी वह समझ चुके थे की बेवफा सोनम अपना असली रूप दिखा चुकी है। इधर अचानक से 27 नवंबर को सोनम का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और फिर कस्टम अधिकारी सीबीआई और सोनम अचानक गायब हो गए। खुद के साथ हुई इस बड़ी जलसाजी को लेकर मसूद हुसैन ने अब पुलिस की शरण ली है।

जबलपुर क्राइम ब्रांच खंगाल रही सोनम के फुटमार्क।

घटना पर जबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) सूर्यकांत शर्मा ने कहा, “एक शिकायतकर्ता मसूद हुसैन शिकायत लेकर आया था कि उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से सोनम यादव सिंह नामक एक महिला से हुई थी। बाद में उसने उससे कहा कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए पैसे वापस दिलाने में मदद करेगी। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद उसने राहुल नाम के एक व्यक्ति के साथ मिलकर उससे कुछ रकम मांगनी शुरू कर दी और धमकी दी। महिला ने बुजुर्ग व्यक्ति से 53 लाख रुपये ठगे हैं। पीड़ित की शिकायत पर जांच की जा रही है।


Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post