विकास की कलम/जबलपुर
डॉ संजय मिश्रा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर के निर्देशन में मच्छरजन्य बीमारियों की रोकथाम एवं कार्ययोजना हेतु जिला स्तरीय अंर्तविभागीय कार्यशाला का आयेाजन किया गया। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला बालविकास, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, आयुष विभाग, पीएचई, वन विभाग, रेल्वे, अािर्डनेंस विभाग, पीएसएम मेडीकल कालेज, पंचायत विभाग, नगर निगम/र्स्माट सिटी, एनजीओ को आमंत्रित किया गया था।
रिश्वतखोर सीएमएचओ और सहयोगी महिला कंप्यूटर ऑपरेटर की कारगुजारी का भंडाफोड़... जरूर पढ़ें पूरी खबर
इस कार्यशाला का उद्देश्य मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम में अंर्तविभागीय सहयोग जिससे जनसामान्य में इस बीमारी से बचाव के लिए एवं उन्हें बीमारी से बचने के लिए जागरूक किया गया जाये। सभी विभाग अपनी संस्था में मच्छरजन्य परिस्थितियों की रोकथाम करें एवं सप्ताह में एक बार कार्यालयों के कूलर या आसपास जहां मच्छर के लार्वा उत्पन्न हो सकते हैं, उनका विनीष्टीकरण करायें। समस्त विभाग प्रमुखों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से मच्छर से होने वाली बीमारियों की जानकारी एवं बचाव के तरीकों को विस्तृत रूप से बताया गया। विभागों को आपस में समन्वय बनाकर कार्ययोजना तैयार करने का आग्रह किया गया जिससे आने वाले समय में मच्छरों से होने वाली बीमारियों से जनसमुदाय को जागरूक किया जा सके एवं रोकथाम की जा सके।
सिविल सर्जन और लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन की तकरार.... जानिए क्या है पूरा मामला
कार्यशाला में अजय कुरील जिला मलेरिया अधिकारी जबलपुर, योगेन्द्र सिंह व्हीबीडीसी सलाहकार ने विभागों से आये हुए प्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी दी एवं समन्वय बनाकर रोकथाम करने हेतु चर्चा की गई। कार्यशाला में डॉ राकेश व्यास जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ एस.एस.दाहिया अर्बन नोडल अधिकारी, डॉ विनीता उप्पल जिला सर्वेलेंस अधिकारी, श्री अनिल बारी स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम, श्री मनोज कुमार गप्ता स्वास्थ्य अधिकारी रेल्वे , मलेरिया विभाग की श्रीमती सुमन कोल सहायक मलेरिया अधिकारी, श्री कमलकांत चौरसिया, श्री इंद्रजीत मिश्रा, श्री नवीन यादव, श्री बृजेश मिश्रा एवं आयुष विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जबलपुर को क्षय मुक्त बनाने...लिया गया महा संकल्प.. इस पावन कार्य में..क्या आप भी भागीदार बनेंगे ???